बिजली चोरी करते आधे दर्जन उपभोक्ता धराये

जेई ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:06 PM

तारापुर. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, तारापुर के कनीय विद्युत अभियंता सह अभिनिर्धारण पदाधिकारी संतोष कुमार ने गुरुवार को जांच टीम का गठन कर प्रखंड क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान में प्रखंड के खैरा, मिल्की खानपुर, इब्राहिमपुर के आधा दर्जन उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया. सभी के विरुद्ध तारापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जांच दल ने खैरा गांव निवासी उषा देवी पति विष्णुदेव सिंह के आवासीय परिसर की जांच की, जहां पाया कि विद्युत संबंध विच्छेद किये जाने के बावजूद उपभोक्ता विद्युत चोरी कर उपभोग कर रहा है. उसने विभाग को 8446 रुपये की क्षति पहुंचायी है, जबकि पूर्व से 7510 रुपये बिजली बिल बकाया था. इसी प्रकार खैरा गांव की प्रतिमा देवी पति धर्मवीर दास ने बिजली चोरी कर विभाग को 3329 रुपये की क्षति पहुंचायी, जबकि पूर्व से बकाया 9691 था. वहीं रानी देवी पति नवीण कुमार बगैर कनेक्शन के ही बिजली चाेरी कर उपभोग कर रही थी. इससे विभाग को 1,00,66 रुपये की क्षति पहुंची है. गाजीपुर के मिल्की गांव में मो सलीम भी विद्युत संबंध विच्छेद के बावजूद बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. इसने विभाग को कुल 28,451 की क्षति पहुंचायी है. जबकि पूर्व से 6063 रुपये बकाया था. इसी गांव के जोहरा खातून पति मो इलाही भी विद्युत संबंध विच्छेद के बावजूद बिजली चोरी कर विभाग को 20,547 की क्षति पहुंचायी. इसका भी पूर्व का बकाया 14,128 रुपया था. जबकि इब्राहीमपुर गाजीपुर निवासी जरीना खातून ने 19249 की क्षति पहुंचायी, जबकि पूर्व से बकाया 58,391 रुपये था. इन सभी उपभोक्ताओं के विरुद्ध कनीय अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version