बरमन्नी में आधा दर्जन शराब भट्टी ध्वस्त, 25 लीटर महुआ शराब जब्त

प्रखंड के जंगलों में संचालित शराब धंधेबाज के खिलाफ रविवार को धरहरा थाना पुलिस और एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 7:44 PM

धरहरा. प्रखंड के जंगलों में संचालित शराब धंधेबाज के खिलाफ रविवार को धरहरा थाना पुलिस और एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान बरमन्नी में आधे दर्जन से अधिक शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया. वहीं 25 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया. बताया जाता है कि रविवार को धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र के बरमन्नी गांव के जंगलों में छापेमारी की गयी. जहां पर संचालित छह शराब की भट्ठियां को ध्वस्त किया गया. वहीं 25 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. जबकि 300 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया. हालांकि दूर से पुलिस गाड़ी को आता देख शराब धंधेबाज फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर से शराब बनाने का भारी मात्रा में उपकरण को जब्त किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विशेष निर्देश पर यह साझा अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम द्वारा अवैध भट्ठी को ध्वस्त किया गया. उन्होंने बताया कि अभियान अनवरत चलता रहेगा. छापेमारी में धरहरा थाना के एसआइ संजीव कुमार, विनोद कुमार, एएलटीएफ पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version