दो पक्षों में हुई मारपीट में आधे दर्जन लोग घायल, एक गंभीर रूप से जख्मी

एक गंभीर रूप से जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:44 PM

प्रतिनिधि, धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव में शनिवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि पचरूखी गांव निवासी एक पक्ष के सुधीर झा व दूसरे पक्ष के अनम सिंह के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें 55 वर्षीय अमन सिंह का सर व होंठ फट गया. इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शनिवार की रात दोनों पक्षों में मामूली विवाद को लेकर नोंक-झोंक हो गयी और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसमें दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर लाठियां बरसाई गयी और पथराव भी किया गया. मारपीट की सूचना पर पहुंची धरहरा पुलिस ने करीब तीन घंटे तक गांव में मुस्तैद रही और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा दोनों पक्षों के बीच मेलमिलाप कराने का प्रयास किया जा रहा है. इधर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पचरूखी गांव में हुई मारपीट की घटना में अबतक किसी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version