आग लगने से आधा दर्जन फूस के घर जले
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार टिकारामपुर पंचायत के बिहारी मरर टोला में गुरुवार की दोपहर आग लग गयी.
मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार टिकारामपुर पंचायत के बिहारी मरर टोला में गुरुवार की दोपहर आग लग गयी. जिसमें आधा दर्जन फूस के घर जलकर राख हो गये. वहीं घर में रखे अनाज, भूसा एवं अन्य सामान भी जलकर राख गये. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किंट से एक फूस के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते उसके अलग-बलग स्थित छह फूस के घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस अगलगी में छोटू साह, विद्यानंद यादव, गोलू साह, सूरज यादव, दीपक यादव, सतीश कुमार के घर जल गये. बताया जाता है कि जिन फूस के घरों में आग लगी उसमें रखे अनाज और भूसा के अलावे घरेलू सामान जलकर राख हो गये. आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया. क्या महिला और पुरुष सभी आग बुझाने में जुट गये. लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. विदित हो कि दियारा क्षेत्र होने के कारण यहां दमकल नहीं पहुंच पाती है. ग्रामीणों की सूझ-बूझ से न सिर्फ आग पर काबू पाया गया, बल्कि सैकड़ों घरों को जलने से बचा लिया. ग्रामीणों ने कहा कि यहां सभी खेती-किसानी करने वाले लोग हैं. जिनके घरों में आग लगी. उसमें हाल ही में उपजे गेहूं एवं अन्य खाद्य पदार्थ रखे हुए थे जो जल गये. इनके समक्ष रहने और खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इधर सीओ सदर प्रीति कुमारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से समुचित सहायता उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है