संग्रामपुर. भीषण गर्मी के बीच संग्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. पीएचईडी द्वारा लगाये गये आधे से अधिक चापाकल बेकार पड़ा है और वार्डवासी पानी के लिए परेशान हैं. इसे लेकर वार्ड पार्षदों ने पीएचइडी के अधिकारी एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को खराब चापाकलों की सूची सौंप कर उसके मरम्मति की मांग की. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 की पार्षद सरोजनी देवी, वार्ड 12 की राधा देवी, वार्ड 11 के आशीष कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में पीएचईडी द्वारा लगाए गए लगभग आधे से अधिक चापाकल खराब पड़े हुए हैं. इस संबंध में कई बार विभागीय पदाधिकारी से संपर्क किया गया. परंतु नतीजा ढाक के तीन पात रहा. पार्षदों ने कहा कि अब गर्मी चरम पर है. बावजूद चापाकल ठीक करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मजबूरन अधिकारियों को खराब चापाकलों की सूची सौंप कर उसकी मरम्मति की मांग की गई. ताकि वार्डवासियों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. सौंपे गये सूची में वार्ड संख्या 1 में 4, वार्ड 2 में 5, वार्ड 3 में 4, वार्ड 4 में 4, वार्ड 5 में 4, वार्ड 6 में 3, वार्ड 7 में 3, वार्ड 8 में 5, वार्ड 9 में 5, वार्ड 10 में 6, वार्ड 11 में 5, वार्ड 12 में 7 चापाकल खराब होने का जिक्र किया गया है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अजेश कुमार बताया कि पार्षदों द्वारा खराब पड़े चापाकलों की सूची सौंपी गई है. सूची से प्रतीत हो रहा है कि लगभग सभी वार्डों में चापाकल खराब है. शीघ्र ही चापाकलों की मरम्मति कराई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है