हैप्पी न्यू इयर : पिकनिक स्पॉट पर आज उमड़ेगी भीड़

देर शाम से ही लोग नये साल के स्वागत में लग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:39 PM

मुंगेर

योग नगरी मुंगेर हैप्पी न्यू इयर के जश्न में डूब गया है. यूं तो देर शाम से ही लोग नये साल के स्वागत में लग गये. ज्यों-ज्यों घड़ी की सूई आगे बढ़ता गया वैसे ही लोगों का उत्साह बढ़ता गया. खासकर बच्चे व युवा नये साल को लेकर काफी उत्साहित रहे. रात के 12 बजते ही लोगों ने हैप्पी न्यू इयर के साथ जहां एक दूसरे को नये साल की बधाई दी. वहीं कहीं पटाखे फोड़े गये तो कहीं आतिशबाजी के साथ लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया. युवक-युवतियों ने केक भी काटे. दूसरी ओर मुंगेर जिले के पर्यटक एवं रमनिक स्थल पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. जहां नया साल का जश्न लोग मनायेंगे. कई लोगों ने जहां शक्तिपीठ चंडिका स्थान, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, श्रीराम धाम, गोयनका शिवालय में पूजा-अर्चना की तैयारी की है. वहीं अधिकांश लोग भीमबांध से लेकर ऋषिकुंड, खड़गपुर झील, पीर पहाड़, काली पहाड़, जयप्रकाश उद्यान, डॉल्फिन पार्क जाने की तैयारी की है.

नव वर्ष को लेकर तैयार है भीमबांध

खड़गपुर का भीमबांध न सिर्फ मुंगेर बल्कि राज्य स्तर का एक महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र रहा है. जंगल और पहाड़ से घिरे भीमबांध का दृश्य लोगों को अनायास ही अपनी ओर आकर्षित करता है. पहाड़ के अंदर से निकलने वाली गर्म जल का झरना सर्दी के मौसम में सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है. भीमबांध में पर्यटकों के लिए करोड़ों की योजना से बेहतर व्यवस्था बनाया गया है. नव वर्ष पर बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक बनाने आयेंगे.

युवाओं को आकर्षित कर रहा

खड़गपुर झील

खड़गपुर मुख्यालय से तीन किलोमीटर पर स्थित खड़गपुर झील इस क्षेत्र का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट रहा है. बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच कर पिकनिक मनाते हैं. लोग यहां पहुंच कर प्रकृति के गोद में बैठ कर पिकनिक मनाते हैं. यह स्थल कॉफी रमनीक है. पहाड़ व झील का मनोरम दृश्य लोगों को अपनी ओर खिंचता है.

ऋषिकुंड का गर्म झरना लोगों की बनी पसंद

पहाड़ और जंगलों में अवस्थित है ऋषिकुंड. जो एक बड़ा प्रसिद्ध पर्यटक के लिए जाना जाता है. पहाड़ों से गर्म जल का गिरता झरना और गर्म जल का कुंड सर्दी के मौसम में सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. मुंगेर मुख्यालय से महज 16 किलोमीटर पर स्थित ऋषिकुंड में नववर्ष पर बड़ी संख्या में लोग गर्म कुंड में स्नान करने व पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी यह स्थल काफी ऊर्जान्वित है. जहां आने वाले लोगों में नई ऊर्जा का संचार होता है.

पिकनिक स्पॉट है जमालपुर का काली पहाड़

रेल नगरी जमालपुर स्थित काली पहाड़ न सिर्फ अपनी प्रकृति छटाओं के लिए प्रसिद्ध है. बल्कि यह एक बड़ा पिकनिक स्पॉट भी रहा है. प्रत्येक वर्ष नववर्ष पर यहां हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. जमालपुर शहर के पूर्वी भाग में स्थित यह पहाड़ विंध पर्वत की श्रृंखला है और यहां यमला काली की एक प्रसिद्ध मंदिर भी है. जहां लोग आध्यात्मिक रूप से पूजा-अर्चना करते हैं. नर्व वर्ष पर यहां का दृश्य काफी मनोरम होता है. क्या बच्चे और क्या बूढे सभी यहां आते ही जश्न में डूब जाता है.

———————————————-

पीर पहाड़ लोगों को करता है आकर्षित

मुंगेर शहर से 5 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड में स्थित पीर पहाड़ एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है. गंगा के तट पर मौजूद यह पहाड़ एक मिशाल है. जहां सालों भर सैलानी आते रहते हैं. इस स्थल की खुबसूरती यह है कि यहां खड़ा होकर लोग एक ओर जहां पतित पावनी मां गंगा का दर्शन करते हैं. नव वर्ष पर यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. जबकि यहां का नजारा देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में आते है.

कंपनी गार्डन नव वर्ष के लिए है तैयार

मुंगेर के ऐतिहासिक किला परिसर में स्थित कंपनी गार्डन शहरवासियों के लिए पिकनिक मनाने की पहली पसंद है. क्योंकि यह शहर के सबसे नजदीक का पिकनिक स्पॉट है. यह पूरी तरह से सुरक्षित भी माना जाता है और यहां लोग सपरिवार पिकनिक मनाते हैं. बच्चे, बूढ़े व महिलाओं की भी यह पसंद है. यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते है.

जयप्रकाश उद्यान लोगों को कर रहा आकर्षित

किला परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान भी शहरवासियों के लिए एक भरोसेमंद घूमने का जगह है. यहां खिलखलाते फूलों के बीच घूमने का मजा ही कुछ ओर है. लोग घरों से तैयार पकवान के साथ यहां आते है और पिकनिक का आनंद उठाते है. महिलाओं व बच्चों के लिए यह काफी पसंदीदा जगह है. इस उद्यान में बच्चों के खेलने के लिए झूले सहित कई साधन है जो छोटे-छोटे बच्चों को आकर्षित करता है.

डॉल्फिन पार्क बना पसंदीदा

सोझी घाट गंगा तट पर बना डॉल्फिन पार्क लोगों के लिए पसंदीदा जगह बन गया है. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यहां आने के बाद लोग काफी आनंद का अनुभव करते है. नव वर्ष मनाने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

———————-

बॉक्स

———————–

सुरक्षा का है पुख्ता इंतजाम, आप मनाये नव वर्ष का जश्न

मुंगेर : नव वर्ष को लेकर मुंगेर पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. एसपी सैयद इमरान मसुद ने कहा कि सभी पर्यटक स्थल एवं पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. भीमबांध, ऋषिकुंड, खड़गपुर झील, काली पहाड़ी, सीताकुंड, पीरपहाड़ एवं 20 अन्य पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. कई स्थानों पर महिला सिपाहियों की भी तैनाती की गयी है. साथ ही गश्ती का बेहतर इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि आप नव वर्ष का जश्न मनायें. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए मुस्तैदी के साथ तैयार है. लेकिन नव वर्ष की आड़ में शराब पीने वालों, हुड़दंग मचाने और छेड़खानी करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर होगी. ब्रेथ एनलाइजर के साथ पुलिस निकलेगी. शक होने पर जांच करेंगी और सीधे जेल भेज दिया जायेगा. इसलिए कोई भी गलत हरकत नहीं करे और शराब के सेवन से बचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version