मिनी गन फैक्ट्री मामले में संचालक को ले गयी हरियाणा पुलिस

हथियारों की मंडी मुंगेर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन से देश के कई दूसरे राज्यों का तार जुड़ा हुआ है

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:15 PM

मुंगेर. हथियारों की मंडी मुंगेर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन से देश के कई दूसरे राज्यों का तार जुड़ा हुआ है. ऐसे ही एक मामले में हरियाणा के फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल एरिया में मिनी गन फैक्ट्री संचालन करने के आरोप में तारापुर निवासी शशि मोहन को हरियाणा पुलिस ने मुंगेर पहुंचकर गिरफ्तार किया, जिसे हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गयी. मुंगेर पहुंचे हरियाणा के फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के एसआई सत्यवान ने बताया कि आठ फरवरी 2025 को मिनी गन फैक्ट्री संचालन की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल एरिया डबुआ कालोनी प्लाट नंबर 6 केला गोदाम के समीप मनोज शर्मा के घर पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान सात देसी पिस्टल के अलावा अवैध हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाला काफी मात्रा में उपकरण बरामद हुआ था. इस दौरान हथियार बनाते दो कारीगर गिरफ्तार हुए. गिरफ्तार कारीगरों की पहचान उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिला के मेरापुर निवासी अनुज कुमार तथा सौरभ कुमार के रूप में हुई. गिरफ्तार कारीगरों ने बताया कि वे लोग बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर निवासी शशिमोहन के लिए हथियार बनाने का काम करते हैं. शशिमोहन वहां किराया का मकान लेकर कारीगरों से हथियार बनवाता था. दोनों कारीगरों की स्वीकारोक्ति बयान और निशानदेही पर हरियाणा पुलिस दोनों कारीगर अनुज व सौरभ को साथ लेकर तारापुर पहुंची थी. तारापुर थाना पुलिस के सहयोग से देवगांव खानपुर में छापेमारी के दौरान शशिमोहन की गिरफ्तारी के पश्चात दोनों कारीगरों से उसकी शिनाख्त करायी गयी. कारीगरों द्वारा शिनाख्त किए जाने के बाद हरियाणा पुलिस शशि मोहन को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर रिमांड के लिए कोर्ट ले गयी.

कहते हैं तारापुर डीएसपी

तारापुर डीएसपी सिंधू शेखर सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस तारापुर में आर्म्स एक्ट मामले के आरोपित को गिरफ्तार करने आयी थी, जिसे कोर्ट से रिमांड पर लेकर अपने साथ ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version