भूकंप दिवस पर मृत आत्माओं की शांति को लेकर हवन, पूजन व नारायण भोज

सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नारायण भोज का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:03 PM

मुंगेर 15 जनवरी 1934 के विनाशकारी भूकंप में अकाल मौत के शिकार मृत आत्माओं की शांति के लिए बुधवार को विजय चौक पर भूकंप दिवस पर हवन, पूजन व नारायण भोज का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया और अपने हाथों से बड़े-छोटे, महिला-पुरुष को भोजन परोसा. विनाशकारी भूकंप में मारे गये लोगों की याद में विजय चौक सेवा समिति द्वारा विजय चौक पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. एक ओर जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भूकंप में मारे गये लोगों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नारायण भोज का आयोजन किया गया. जिनके लिए वहां पर दर्जनों टेबल व कुर्सी लगायी गयी थी. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे नारायण को टेबल पर भोजन परोसा गया. मेयर कुमकुम देवी, अमरनाथ केशरी, सनत कुमार सहित शहर के प्रबुद्धजनों ने अपने हाथों से पूरी, सब्जी, बुंदिया, काला जामुन परोसा. साथ ही मृत आत्मा की शांति के लिए सामुहिक हवन व पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version