भूतपूर्व सीआरपीएफ आईजी नंदकिशोर तिवारी की प्रतिमा का अनावरण
सादगी और व्यवहार कुशलता ग्रामीणों में हमेशा प्रेरणा जगाता रहा.
-पंजाब में आपरेशन ब्लू स्टार और मणिपुर में उग्रवादियों पर नकेल कसने वाले सीआरपीएफ आईजी थे नंदकिशोर तिवारी हवेली खड़गपुर पंजाब में आपरेशन ब्लू स्टार और मणिपुर में उग्रवादियों पर नकेल कसने वाले प्रखंड के अग्रहण गांव निवासी भूतपूर्व सीआरपीएफ आईजी स्व. नंदकिशोर तिवारी की पहली पुण्यतिथि पर बुधवार को अग्रहण गांव में उनकी प्रतिमा की विधिवत अनावरण किया गया. अनावरण के पूर्व उनकी पुत्री रिचा तिवारी एवं पारिवारिक सदस्य राजीव कुमार ने विधि विधान के साथ पूजन किया. प्रतिमा का अनावरण के दौरान विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के प्रबुद्धजन शामिल हुए. शिक्षाविद रामगुलाम सिंह और शशि भूषण सिंह ने कहा कि नंदकिशोर तिवारी सीआरपीएफ महानिरीक्षक जैसे पद को सुशोभित करने के साथ क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. वे ग्रामीणों को हमेशा बेहतरी के रास्ते पर चलने को प्रेरित करते थे. उनकी सादगी और व्यवहार कुशलता ग्रामीणों में हमेशा प्रेरणा जगाता रहा. अन्य वक्ताओं ने कहा कि सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी के रूप में नंदकिशोर तिवारी का समाज के लिए योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. पंजाब के स्वर्ण मंदिर में आपरेशन ब्लू स्टार और मणिपुर में उग्रवादियों पर नकेल कसने वाले अधिकारी के रूप में उनकी विशेष पहचान थी. उन्होंने ग्रामीण परिवेश में रहते हुए कठिन परिश्रम से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की और 1962 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कंपनी कमांडर के पद पर नियुक्त हुए थे. उनकी उत्कृष्ट सेवा भाव को देखते हुए तात्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री बूटा सिंह द्वारा विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किया गया था. इसके अतिरिक्त कई विशिष्ट सेवा के लिए भी समय-समय पर उन्हें सम्मान के साथ मेडल प्रदान किया गया. उन्होंने अपनी सेवा क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में महानिरीक्षक पद (आईजी) पद से 31 जनवरी 1997 में सेवानिवृत्त हुए. इस दौरान उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सेवानिवृत सीआरपीएफ डीएसपी अजीत कुमार पांडे, कारेलाल सिंह, संजय तिवारी, करुण कुमार सिंह, सदानंद सिंह, चंदन सिंह चौहान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है