श्रम अधीक्षक के आदेश पर नगर निगम ने हटाये गये दो दैनिक सफाईकर्मी को काम पर बुलाया गया वापस

श्रम अधीक्षक के निर्देश पर दोनों सफाईकर्मियों को नगर निगम द्वारा पुन: काम पर रखा गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 6:49 PM

मुंगेर नगर निगम द्वारा दैनिक सफाई मजदूर से हटाये गये दो सफाई मजदूर की शिकायत पर बुधवार को श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने सुनवाई की. जिसके बाद दोनों सफाईकर्मी को नगर निगम ने वापस दैनिक सफाईकर्मी को काम पर रख लिया. काम पर वापस होने के बाद दोनों मजदूर काफी उत्साहित नजर आये. बुधवार को श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में श्रम संसाधन विभाग श्रम पक्ष द्वारा बकाया मजदूरी भुगतान संबंधी शिकायत पत्र की सुनवाई की गयी. जिसमें तीन शिकायतों पत्रों का निष्पादन किया गया. जिसमें दो शिकायत पत्र नगर निगम से संबंधित था. बताया जाता है कि पिछले दिनों नगर निगम द्वारा वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मोगल बाजार निवासी पियूष कुमार एवं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के अरगरा रोड बेटवन बाजार निवासी बिंदू देवी को काम से हटा दिया गया था. जिसकी शिकायत दोनों सफाई मजदूरों ने श्रम अधीक्षक कार्यालय में की. जिसकी सुनवाई बुधवार को हुई. श्रम अधीक्षक के निर्देश पर दोनों सफाईकर्मियों को नगर निगम द्वारा पुन: काम पर रखा गया. नगर निगम की ओर से सुनवाई में सफाई शाखा प्रभारी मौजूद थे. श्रम अधीक्षक ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग सदैव श्रमिकों के हितार्थ तत्पर एवं सजग है. किसी भी जानकारी एवं शिकायत मिलने पर त्वरित उस पर सुनवाई कर मजदूरों का हक दिलाने का काम किया जाता है. उन्होंने श्रमिकों से अपील किया कि प्रत्येक शनिवार को श्रम संसवाधन विभाग श्रम पक्ष द्वारा जनता दरवार का आयोजन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version