बाइक व टोटो की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत, तीन घायल

बाइक व टोटो की आमने-सामने की टक्कर, मौत

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:45 PM

तारापुर

तारापुर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग में वंशीपुर के समीप गुरुवार को एक तेज रफ्तार बाइक एवं टोटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में फुल्लीडुबर थाना क्षेत्र के कैथा गांव निवासी 55 वर्षीय जानकी देवी की मौत हो गयी. जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बाइक चालक फरार हो गया.

घटना के संबंध में मृतका की पतोहु रेखा देवी ने बताया कि गुरुवार को कैथा गांव से टोटो पर सवार होकर अपनी सास जानकी देवी का आंख का इलाज कराने तारापुर जा रही थी. तभी वंशीपुर के समीप तारापुर से सुल्तानगंज की ओर तेज गति से जा रहे एक बाइक चालक ने टोटो में सीधी टक्कर मार दी. जिससे टोटो सड़क पर ही पलट गई और उस पर सवार चालक सहित तीन लोग घायल हो गये. जिसमें मेरी सांस गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से सास को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर लाया. जहां इलाज के दौरान मेरी सास जानकी देवी की मौत हो गई. जबकि चालक विवेकानंद सिंह, रेखा देवी का चार वर्षीय पुत्र रोनी कुमार घायल हो गया. ये तीनों इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं. रेखा देवी ने स्वास्थ्यकर्मी एवं चिकित्सक पर विलंब से इलाज करने का आरोप लगाई और कहा कि पर्ची बनाने में ही समय बर्बाद कर दिया गया. यदि शीघ्र इलाज प्रारंभ की जाती तो मेरी सास की जान बच सकती थी. इधर तारापुर थानाध्यक्ष राज कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version