एमडीएम के चावल को लेकर प्रधानाध्यापिका व रसोइया आमने-सामने

बीइओ ने बीपीएम को दिया जांच का आदेश, दोषी के विरुद्ध होगी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 7:46 PM

असरगंज. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के खाद्यान्न में जमकर हेर-फर चल रहा है. मध्य विद्यालय मिर्जापुर में चावल लेन- देन का मामला सुलझा भी नहीं की शनिवार को चोरगांव पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय मांछीडीह में एमडीएम के अनाज में गड़बड़ी को लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका व रसोईया आपस में भिड़ गयी. स्थानीय लोगों व शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. बताया गया कि मध्य विद्यालय मांछीडीह की रसोईया बेबी कुमारी ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी पर मध्याह्न भोजन चावल विद्यालय से बाहर रखने को लेकर आमने-सामने हो गयी. रसोईया का कहना है कि एमडीएम का एक बोरा चावल अपने घर में रखने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक बोली. जिसका मैंने विरोध किया तो वे मेरे साथ उलझ गयी और मुझे हाजिरी नहीं बनाने दी. जिससे विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य भी बाधित हुआ. विवाद की शोरगुल सुनक स्थानीय लोग व विद्यालय के कुछ शिक्षक भी वहां पहुंच गये और हस्तक्षेप कराकर मामला शांत कराया. रसोईया ने इसकी जानकारी बीइओ कंचनलता को दी. जिसके बाद बीइओ ने बीपीएम को जांच का आदेश दिया और दोषी पाये जाने पर प्रधानाध्यापिका एवं रसोइया के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं प्रधानाध्यापिक रीता कुमारी ने बताया कि चावल रखने का मामला निराधार है. विदित हो कि तीन दिन पूर्व असरगंज के मध्य विद्यालय मिर्जापुर में एमडीएम का 80 बोरी चावल की जगह 30 बोरी चावल ही विद्यालय पहुंचाया गया. जब मामला तूल पकड़ा तो एसएफसी के मुंशी द्वारा दूसरे दिन शेष 50 बोरी चावल पहुंचाया गया. इससे स्पष्ट होता है कि प्रखंड के विद्यालयों में एमडीएम के खाद्यान्न में बड़े पैमाने पर हेराफरी की जा रही है जो जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version