किराये के कमरों में संचालित हो रहे 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य सेवाएं हो रही प्रभावित

जिसके कारण एक कमरे में संचालित एचडब्लूसी में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:42 PM

2026 तक जिले के 108 एचडब्लूसी के लिये इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करना होगी चुनौती

मुंगेर

सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में डेवलप किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सके. वहीं जिले में संचालित 152 एचडब्लूसी संचालित हैं. जिसमें से केवल 44 एचडब्लूसी के पास ही अपना भवन है. जबकि शेष 108 एचडब्लूसी का संचालन किराये के मकान में हो रहा है. जिसके कारण एक कमरे में संचालित एचडब्लूसी में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. वहीं भवन व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में जिला स्वास्थ्य विभाग के लिये 2026 तक सभी एचडब्लूसी पर इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करना चुनौती होगी.

108 एचडब्लूसी के पास नहीं है अपना भवन

बता दें कि जिले में कुल 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन किया जा रहा है. जिसमें केवल 44 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के पास ही अपना भवन है. जबकि शेष 108 एचडब्लूसी के पास जमीन नहीं होने के कारण अपना भवन नहीं है. इसमें से अधिकांश एचडब्लूसी का संचालन किराये के एक कमरे में हो रहा है. जहां एक ही कमरे में ओपीडी, एएनसी, जांच, एनसीडी आदि स्वास्थ्य सुविधाओं का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में इन एचडब्लूसी में मरीजों को बैठने की मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही है.

2026 तक इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करना होगा चुनौती

बता दें कि जिले में संचालित सभी 152 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये स्वास्थ्य विभाग को 2026 तक इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में जिले में किराये के एक कमरे में चल रहे 108 एचडब्लूसी के लिये इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करना स्वास्थ्य विभाग के लिये चुनौती भरा होने वाला है, क्योंकि इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करने के लिये केंद्र में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का आंकलन कई इंडिकेटरों पर किया जाता है. जिसके लिये पहले स्टेट टीम द्वारा असेसमेंट किया जाता है. जिसके बाद सेंट्रल टीम द्वारा असेसमेंट किया जाता है.

33 एचडब्लूसी के लिये जल्द आरंभ होगा निर्माण कार्य

बीएमआईसीएल के अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि मुंगेर के लिये 33 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के जमीन का चयन किया गया है. जिसके भवन निर्माण को लेकर निविदा निकाली गयी है. प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 33 एचडब्लूसी के लिये भवन का निर्माण आरंभ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक से दो माह में मुंगेर के कई एचडब्लूसी का भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया जायेगा.

कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि 33 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये जमीन का चयन कर लिया गया है. जबकि शेष के लिये भी जमीन चिन्हित किया जा रहा है. वहीं लगातार सभी एचडब्लूसी पर इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करने को लेकर तैयारी की जा रह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version