संभावित बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बनाया 6 फ्लोड रैपिड रिस्पॉस टीम

स्वास्थ्य विभाग ने बनाया 6 फ्लोड रैपिड रिस्पॉस टीम

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 10:29 PM

संभावित बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये प्रत्येक राहत शिविर में चिकित्सक व कर्मी की प्रतिनियुक्ति

बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध रखने का निर्देश

फोटो संख्या – 2

फोटो कैप्शन – सदर अस्पताल, मुंगेर

प्रतिनिधि, मुंगेर

जिले में मानसून के साथ ही अब गंगा के पानी में भी बढ़ोतरी होने लगी है. जिसे लेकर सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संभावित बाढ़ को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. बाढ़ को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां जिले के 6 बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के लिए 6 फ्लोड रैपिड रिस्पॉस टीम का गठन किया गया है. वहीं बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये सभी बाढ़ राहत शिविरों में चिकित्सक व कर्मी के साथ एक-एक मेडिकल टीम का प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. साथ ही सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंड और जिला मुख्यालय को सभी आवश्यक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया है.

बाढ़ प्रभावित 6 प्रखंडों में तैनात किये गये हैं 6 फ्लोड रैपिड रिस्पॉस टीम

बताया गया कि जिले में बाढ़ से अधिक प्रभावित होने वाले दो प्रखंड है. जिसमें सदर प्रखंड और बरियारपुर है. जबकि आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित प्रखंड असरगंज, जमालपुर, हवेली खड़गपुर तथा धरहरा है. इन सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में एक-एक फ्लोड रैपिड रिस्पॉस टीम को तैनात किया गया है. प्रत्येक टीम में एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट तथा एक एएनएम को तैनात किया गया है. फ्लोड रैपिड रिस्पॉस टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करेगी. साथ ही जहां मेडिकल सहायता की आवश्यकता होगी, वहां मरीजों का जांच करेगी. टीम के पास आवश्यक दवाओं के साथ पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर भी रहेगा, जो आवश्यकतानुसार इसका बाढ़ प्राभावित क्षेत्रों में छिड़काव करायेगी.

बाढ़ राहत शिविर में मेडिकल टीम को किया गया है प्रतिनियुक्त

जिले के अधिक और आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित सभी 6 प्रखंडों में जिला प्रशासन द्वारा पंचायतवार बाढ़ राहत शिविर बनाया गया है. जहां बाढ़ के कारण विस्थापित होकर रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को लेकर प्रत्येक शिविर में एक-एक मेडिकल टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है. मेडिकल टीम के पास आवश्यक दवा रहेगी. इसके अतिरिक्त प्रखंडवार एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है.

सर्प दंश की दवा सहित सभी आवश्यक दवा रहेगा उपलब्ध

संभावित बाढ़ के दौरान जिले में सर्पदंश के मामले भी बढ़ जाते हैं. जबकि बाढ़ के कारण जलजमाव से होने वाले बीमारियों के मामले भी काफी बढ़ जाते हैं. जिसमें डेंगू, मलेरिया आदि की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया है. इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय में भी सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि आवश्यकतानुसार बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में दवा की आपूर्ति की जा सके.

कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में संभावित बाढ़ को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जबकि फ्लोड रैपिड रिस्पॉस टीम सहित मेडिकल टीम को भी गठन कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version