स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल व नर्सिंग होम प्रबंधन के साथ की बैठक

रिपोर्ट को बिना किसी आशंका और भय के सरकार के ऑनलाइन पोर्टल एचएमआईएस पर साझा करने को कहा

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 6:58 PM

मुंगेर ———————— स्वास्थ्य विभाग के रिजनल प्रोगाम कार्यालय में गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शहर के निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम प्रबंधन के साथ बैठक की. जिसमें तकनीकी सहायता पीएसआई इंडिया ने दिया. इस दौरान परिवार नियोजन, टीकाकरण, प्रसव एवं प्रसव पूर्व जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के ऑनलाइन रिर्पोटिंग पर चर्चा की गयी. सिविल सर्जन ने सभी निजी अस्पतालों तथा निजी नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों को सरकार को सहयोग करने तथा सभी रिपोर्ट को बिना किसी आशंका और भय के सरकार के ऑनलाइन पोर्टल एचएमआईएस पर साझा करने को कहा. जिला एमएंडई शशिप्रकाश ने प्राइवेट हॉस्पिटल की सहभागिता की आवश्यकता पर जोर दिया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने निजी चिकित्सालय व नर्सिंग होम से आए चिकित्सकों, प्रबंधकों व अन्य कर्मियों से कहा कि वह हर माह की 5 तारीख तक प्रसव संबंधित सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम, बच्चों को नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु जन्म मृत्यु रिपोर्ट आदि की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से अपलोड करना सुनिश्चित करें. जिले के सभी निजी चिकित्सालयों समय से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें. जिससे जिला का रैंकिंग प्रदेश स्तर पर बढ़ सके. मौके पर पीएसआई इंडिया के कौशल किशोर सिंह, अमित कुमार, पुरुषोत्तम, अकबर अली खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version