चुनाव के दौरान अलर्ट मोड में रहा स्वास्थ्य विभाग
मुंगेर संसदीय क्षेत्र में हो रहे मतदान के दौरान मुंगेर व जमालपुर विधान सभा के मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखा.
चुनाव के दौरान अलर्ट मोड में रहा स्वास्थ्य विभाग मुंगेर. मुंगेर संसदीय क्षेत्र में हो रहे मतदान के दौरान मुंगेर व जमालपुर विधान सभा के मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखा. जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक प्रखंड में बने कंट्रोल रूम से मतदान केंद्र पर तैनात कर्मियों से लगातार जानकारी ली जाती रहा. मुंगेर विधान सभा क्षेत्र के मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में बने सभी मतदान केंद्रों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के मॉनीटरिंग को लेकर सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में कंट्रोल रूप बनाया गया था. जहां तैनात कर्मी प्रत्येक केंद्र से फोन पर वहां मतदाताओं को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली जा रही थी. इसके लिये प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में कुल 12 टेबुल लगाये गये थे. इसके अतिरिक्त 2 एंबुलेंस सहित चिकित्सक की टीम को रैपिड मोड में रखा गया था. जो लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में बने कंट्रोल रूम से लगातार चुनाव के दौरान मॉनिटरिंग की गयी है. जबकि चुनाव को लेकर पूरे जिले में 27 एंबुलेंस तथा कुल 11 रैपिड टीम को तैनात रखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है