स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान एक्शन में दिखे सिविल सर्जन, कईयों पर गिरी गाज
जमालपुर, टेटियाबंबर, सदर प्रखंड व धरहरा के कई इंडिकेटरों में कम दिखी उपलब्धि
– जमालपुर, टेटियाबंबर, सदर प्रखंड व धरहरा के कई इंडिकेटरों में कम दिखी उपलब्धि फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 2. समीक्षा बैठक करते सिविल सर्जन प्रतिनिधि, मुंगेर ————————– सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंहा ने जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सिविल सर्जन पूरी तरह एक्शन के मूड में दिखे. बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जहां कईयों के वेतन को स्थगित किया गया. वहीं जमालपुर, टेटियाबंबर, सदर प्रखंड व धरहरा के कई इंडिकेटरों पर कम उपलब्धि को लेकर वहां के अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया. सिविल सर्जन ने बताया कि बैठक में असरगंज के बीसीएम धनंजय कुमार, हवेली खड़गपुर के बीएचएम उमेश कुमार, बरियारपुर के बीएएम संतोष कुमार तथा सदर अस्पताल के एनसीडी कर्मी नितीन कुमार के अनुपस्थित रहने पर उनके एक दिन के वेतन पर रोक लगायी गयी है. जबकि संस्थागत प्रसव में मई माह में सबसे कम सबसे कम धरहरा प्रखंड 1.94%, जमालपुर 19.63% एवं टेटियाबांबर 20.6% प्रदर्शन को लेकर कार्रवाई की गयी. जिसके लिये स्वास्थ्य प्रबंधक धरहरा राजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक जमालपुर राहुल कुमार तथा स्वास्थ्य प्रबंधक टेटियाबंबर सतेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण मामले में जमालपुर में 57.20%, सदर प्रखंड में 73.09% तथा टेटियाबंबर में 76.40% उपलब्धि रहने के कारण जमालपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार, बीसीएम आशुतोष कुमार, टेटियाबंबर के स्वास्थ्य प्रबंधक सतेंद्र कुमार, बीसीएम रामबाबू सिंह तथा सदर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक रवि कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में लाभुकों का डाटा पोर्टल पर अपलोड मामले में कम उपलब्धि को लेकर हवेली खड़गपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक उमेश कुमार, टेटियाबंबर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक सतेंद्र कुमार, असरगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अफाक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसके अतिरिक्त जिन प्रखंडों में स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धि कम रहने पर उसमें सुधार का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है