प्रतिनिधि, मुंगेर, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मुंगेर सदर अस्पताल सहित सूबे के सभी सदर अस्पतालों के व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इसके लिये मंत्री के आवास पर ही दूसरा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर स्थापित किया गया है. जहां अस्पतालों में लगे हाई रेंज वाइफाई वाले सीसीटीवी फुटेज से मॉनिटरिंग की जा रही है. सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व में पहले से ही स्वास्थ्य विभाग, पटना में स्थापित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से सदर अस्पताल के व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही थी. वहीं अब स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर भी कंट्रोल एंड कमांड का दूसरा यूनिट स्थापित किया गया है. जिसमें अस्पतालों में लगे सीसीटीवी कैमरे द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा भव्या एप को लेकर समीक्षा की जा रही है. जिसके लिये भी विभाग में लगे कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मॉनिटरिंग की जा रही है. अस्पताल के विभिन्न विभागों में कुल 46 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के द्वितीय यूनिट से इन कैमरों को अटैच किया गया है. जिसके द्वारा सदर अस्पताल के व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही इसकी समीक्षा भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है