अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये संविदा पर नियुक्त स्वास्थ्यकर्मी

हड़ताल पर गये संविदा पर नियुक्त स्वास्थ्यकर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:39 PM

फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 15. हड़ताल पर गये संविदा पर नियुक्त स्वास्थ्यकर्मी प्रतिनिधि, जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी शनिवार से अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसमें 14 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, 17 एएनएम और तीन जीएनएम शामिल है. इन स्वास्थ्य कर्मियों ने केंद्र के गेट पर अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए. संविदा स्वास्थ्य कर्मी एएनएम अर्चना कुमारी, आकाश कुमार, प्रियंका भारती, रुचि प्रिया, रूपा कुमारी, रवि कुमार, अर्चना कुमारी, नीलू कुमारी आदि ने बताया कि वे लोग नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत कार्य करते हैं. उनकी मांग समान कार्य का समान वेतन दिये जाने का है. उन्होंने कहा कि वे लोग दूर-दूर आंगनबाड़ी केंद्रों पर 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचती है. जिससे उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाती है. इस परिस्थिति में वे लोग एफआरएएस एप द्वारा कार्य करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर पायेंगे. उन लोगों के साथ यह निर्णय थोप कर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इस दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सुमन ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बगैर पूर्व सूचना के ही शनिवार को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है. ———————————————————— बॉक्स ———————————————————— आईटीसी सुनहरा कल के अधिकारियों ने किया पीएससी का भ्रमण जमालपुर – आईटीसी मिशन सुनहरा कल के कार्यक्रम पदाधिकारी गिरिराज साह के नेतृत्व में अधिकारियों ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया. आईटीसी सुनहरा कल द्वारा पीएचसी का मॉडिफिकेशन कार्य किया जा रहा है. टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तमाम हिस्सों का अवलोकन किया. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सुमन के साथ परिचर्चा की. कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत और सौर्दयीकरण का कार्य कराया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यहां वाटर कूलर की सख्त आवश्यकता है, क्योंकि पूर्व में लगाए गए वाटर कूलर सही से काम नहीं करते है. इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक टॉयलेट की भी आवश्यकता है. जिसपर टीम ने जल्द ही निर्णय लिए जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version