पीएचसी में 12 बजे पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी, कोल्ड रूम चैन में मौजूद नहीं थी एएनएम

सरकार के लाख प्रयास के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:05 PM

असरगंज. सरकार के लाख प्रयास के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है. मंगलवार को असरगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 बजे तक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में एक भी कर्मी नहीं पहुंचे थे, जबकि ओपीडी में डॉ प्रेमलता ड्यूटी पर तैनात थी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. आफाक सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी 12 बजे केंद्र पर पहुंचे. देर से आने पर डॉ निरंजन ने बताया कि बारिश हो रही थी. इसीलिए आने में देर हो गयी. वहीं वार्ड की व्यवस्था के बारे में बताया कि केंद्र में व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी स्वास्थ्य प्रबंधक की है, जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव वार्ड में दो प्रसूता बगैर चादर के बेड पर लेटी हुई थी. पूरे वार्ड में एक ही पंखा लटका था. वार्ड में मौजूद ममता ने बताया कि बीते दो महीना से पंखा खोलकर ठीक करने के लिए ले जाया गया है, लेकिन आजतक पंखा नहीं लगाया गया. रात में ड्यूटी करते हैं तो इस भीषण गर्मी में जहां-तहां जाकर सो जाते हैं. जांच के नाम पर केंद्र में लैब टेक्नीशियन का पद रिक्त है. वहीं टीवी जांच टेक्नीशियन चंदन कुमार द्वारा की जाती है. परिसर में कोल्ड चैन रूम खुला हुआ था, लेकिन वहां ड्यूटी पर कोई एएनएम मौजूद नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version