14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर शाम हुई झमाझम बारिश, लोगों को मिली राहत

तपती गर्मी के बीच मंगलवार की शाम लगभग 8 बजे शहर में बादल के तेज गर्जन के साथ शुरू हुये मूसलाधार बारिश ने लोगों को काफी राहत दी

मुंगेर. तपती गर्मी के बीच मंगलवार की शाम लगभग 8 बजे शहर में बादल के तेज गर्जन के साथ शुरू हुये मूसलाधार बारिश ने लोगों को काफी राहत दी. बारिश के कारण जहां मौसम सुहाना होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी 2.5 एमएम बारिश की संभावना है. मंगलवार की सुबह से ही मौसम काफी सुहाना हो गया था. 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे पूर्वा हवा ने लोगों को गर्मी से राहत दी. हलांकि दोपहर 12 बजे के बाद गर्मी थोड़ी बढ़ गयी. लेकिन शाम होते-होते पूर्वा हवा के कारण पुन: शहर का मौसम सुहाना हो गया. जबकि रात 8 बजे तेज गर्जना के साथ शहर में झमाझम बारिश ने मौसम को और अधिक सुहाना बना दिया. जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. हालांकि बारिश के बीच बिजली चले जाने के कारण लोगों को घरों में परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी शहर में 2.5 एमएम तक बारिश हो सकती है. जबकि 23 किलोमीटर की रफ्तार से पूर्वा हवा चलेगी. इधर मंगलवार को जहां जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा.

शहर में जगह-जगह हुआ जलजमाव, बढ़ी परेशानी

देर शाम हुई बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. शहर के पुरबसराय, कासिम बाजार, पुरानीगंज, मकससपुर में जहांं जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं कौड़ा मैदान-मनसरीतल्ले मुख्य मार्ग में नाला निर्माण को लेकर निकाली गई मिट्टी ने बारिश में कीचड़ का रूप धारण कर लिया. जिसके कारण वाहन के साथ ही लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें