मंजीत ने जिस दोस्त अभिषेक को पवन से मिलाया था, उसी ने लिख दिया उसकी हत्या की पटकथा
जमीन कारोबार में हिस्सेदारी और रूपयों के लैन-देन को लेकर पवन और मंजीत की दोस्ती में दरार हो गया
स्वीकारोक्ति बयान में हुआ खुलासा : रूबी कराती थी अपने भाई पवन मंडल से अभिषेक को बात, फिर होता था डील
मुंगेर———————–
मंजीत मंडल को यह पता नहीं था कि उसका दोस्त ही उसके हत्या की पटकथा लिख देगा. उसने अपने खास दोस्त यूट्यूवर्स अभिषेक कुमार को कुख्यात पवन से मिलाया था. जिसने पवन के इशारे पर पैसे के लिए अपने ही दोस्त मंजीत के हत्या की पूरी पटकथा तैयार कर दिया. यह किसी ओर ने नहीं, बल्कि गिरफ्तार अभिषेक ने पुलिस को दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है.अभिषेक को पवन मंडल से मिलवाया था मंजीत
अभिषेक ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वर्ष 2021 में पवन मंडल की बहन रूबी कुमारी की शादी थी. उस समय मंजीत और पवन में गहरी दोस्ती थी. मंजीत ने ही पवन मंडल के बहन की शादी का कार्ड अभिषेक को देकर शादी में आमंत्रित किया था. इस शादी में अभिषेक ने मंजीत के साथ भाग लिया था. जहां उसकी पहचान पवन मंडल से हुई. जिसके बाद धीरे-धीरे पवन और अभिषेक के बीच दोस्ती गहरी हो गयी. इसी बीच जमीन कारोबार में हिस्सेदारी और रूपयों के लैन-देन को लेकर पवन और मंजीत की दोस्ती में दरार हो गया. पवन ने अभिषेक को अपने मेल में लेकर मंजीत की हत्या करने के लिए तैयार किया. क्योंकि अभिषेक दोनों का दोस्त बना हुआ था. जिसका फायदा उठा कर अभिषेक ने मंजित मंडल हत्याकांड की पूरी पटकथा लिख दी.पवन के भाई ने अभिषेक को उपलब्ध कराया था रूपया
जब मंजीत मंडल हत्याकांड की पूरी पटकथा तैयार हो गयी तो उसे पूरा करने के लिए रूपयो की जरूरत हुई. अभिषेक ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि पवन मंडल का भाई सुधीर मंडल उर्फ सुब्बा 5 लाख रूपया अभिषेक को दिया तो 5 लाख रूपया गिरफ्तार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नयाटोला मुबारकचक निवासी नवीन तांती उर्फ लुल्हा को दिया था.रूबी कराती थी अभिषेक को अपने भाई पवन से बात
अभिषेक ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि पवन मंडल किसी कांड में पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया. जिसके बाद पवन मंडल से उसकी बहन रूबी उसका बात कराती थी. जब भी जरूरत होता तो पवन व अभिषेक की बात रूबी अपने मोबाइल से कराती थी. उसी बातचीत में पूरे हत्याकांड की साजिश रची गयी. जिसके बाद दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया.दो शूटरों में एक का अभिषेक ने बताया नाम
यूट्यूवर्स ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह दोनों शूटरों को पहचानता जरूर है. लेकिन उसमें एक ही शूटर का नाम वह जानता है जिसका नाम बबलू मंडल है. वह कहां का रहने वाला है वह नहीं जानता है. दूसरे शूटर का वह नाम भी नहीं जानता है.————————————————————–
बॉक्स————————————————————-
हथियार खरीद-बिक्री में लुल्हा का पवन मंडल से हुआ था संपर्क
मुंगेर : दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने नवीन तांती उर्फ लुल्हा को गिरफ्तार किया. उसने अपनी स्वीकारोक्ति बयान पर कहा है कि वह पहले मय पहाड़ पर पहाड़ तोड़ने का काम करता था. जहां पर उसकी मुलाकात हथियार कारोबारियों से हुआ. जिसके बाद वह हथियार की तस्करी करने लगा. इस दौरान वह झारखंड के चाईवासा में हथियार के साथ गिरफ्तार भी हुआ था. जिसमें उसे डेढ साल की सजा हुई थी. जब वह जेल से निकल कर मुंगेर आया तो हथियार कारोबार में उसका संपर्क पवन मंडल से हुआ. जिसके बाद वह पवन मंडल से जुड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है