प्रसव केंद्र में एचआईवी पॉजिटिव प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म, चिकित्सक को दिखाने भटकते रहे परिजन

स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण कई बार एचआईवी जैसे मामले में भी पीड़ितों को इलाज के लिये अस्पताल का चक्कर लगाकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:09 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. सरकार भले ही प्रसूताओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये लाखों रुपये खर्च कर रही है. साथ ही एचआईवी जैसे बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिये कई योजनाएं चला रही हो, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण कई बार एचआईवी जैसे मामले में भी पीड़ितों को इलाज के लिये अस्पताल का चक्कर लगाकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही परेशानियों का सामना सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में भर्ती एक एचआईवी पीड़ित प्रसूता के परिजनों को करना पड़ा. जो अपने एक माह के पुत्र के एचआइवी पॉजिटिव होने की आशंका पर चिकित्सक से मिलने के लिये अस्पताल का चक्कर काटते नजर आये. हालांकि, प्रभात खबर की पहल पर नवजात और उसके पिता का एचआईवी जांच किया गया.दरअसल सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में शुक्रवार को एक एचआईवी पॉजिटिव प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया. जिसे गुरुवार की रात ही संग्रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल प्रसव केंद्र भेजा गया था. इसके बाद शनिवार को मां के कारण नवजात के भी एचआईवी पॉजिटिव होने की आंशका पर मरीज चिकित्सक से दिखाने के लिये अस्पताल का चक्कर लगाते रहे. परिजनों ने बताया कि वे लोग पहले इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां से उन्हें पीकू वार्ड भेज दिया गया. जहां अपराह्न 1 बजे ही बताया गया कि चिकित्सक चले गये हैं, अब चार बजे चिकित्सक मिलेंगे. जिसके बाद परेशान परिजन अस्पताल का चक्कर काटते रहे, लेकिन इस दौरान किसी ने भी उसे एचआईवी जांच कराने के लिये जांच केंद्र नहीं भेजा. इस बीच प्रभात खबर के संवाददाता को मामले की जानकारी मिली, इसके बाद इसकी सूचना एचआईवी विभाग को दी गयी. जहां से सूचना पर पहुंचे जांच कर्मियों द्वारा बच्चे और पिता का एचआईवी जांच के लिये सैंपल लिया गया. वहीं संचारी रोग पदाधिकारी डॉ ध्रुव कुमार ने बताया कि बच्चे और उसके पिता दोनों का एचआईवी जांच किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद दवा शुरू किया जायेगा, जबकि प्रसूता की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. साथ ही उसके पूर्व के इलाज संबंधित जानकारी ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version