हाइवा ने ट्रक में मारी टक्कर, मक्का लोड कर रहे तीन मजदूर घायल

मक्का लोड कर रहे तीन मजदूर घायल

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:31 PM

प्रतिनिधि, बरियारपुर. राष्ट्रीय उच्च पथ 80 बरियारपुर-सुल्तानगंज मार्ग में मंगलवार की अहले सुबह रघुनाथपुर गांव के समीप मक्के से भरी ट्रक में एक अनियंत्रित हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रक पर सवार तीन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व हाइवा के चालक को हिरासत में ले लिया. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीण सोनू कुमार दीपक, दिगंबर कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह 4 बजे करीब सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था. जिस पर दर्जन भर मजदूर द्वारा मक्का लोड किया जा रहा था. इसी क्रम में घोरघट से बरियारपुर की ओर आ रही एक अनियंत्रित हाइवा ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रक पर कार्य कर रहे तीन मजदूर ट्रक से नीचे गिर गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान बंगाली टोला निवासी रुदल मंडल, राकेश मंडल व अशोक मंडल के रूप में हुई. रुदल मंडल के कमर की हड्डी टूटने की आशंका जताई जा रही है. जबकि अन्य दो मजदूर भी जख्मी हैं. वहीं जोरदार टक्कर की आवाज से घर में सो रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी अवस्था में सड़क पर पड़े तीनों मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गये. जहां चिकित्सक ने मजदूरों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मुंगेर रेफर कर दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा के आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची बरियारपुर पुलिस ने ट्रक व हाइवा के चालक को हिरासत में लिया और मामले की छानबीन में जुट गयी.

Next Article

Exit mobile version