एचएमपीभी वायरस को लेकर प्री-फैब्रिकेटेड में रखी गयी है तैयारी : सिविल सर्जन

मुंगेर व तारापुर में ऑक्सीजन प्लांट का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:48 PM

– पर्याप्त मात्रा में मास्क व सेनेटाइजर सभी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध रखने का दिया गया है निर्देश

मुंगेर

एचएमपीभी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गई है. आपदा या संक्रमण के दौरान मरीजों को भर्ती करने के लिये ही 100 बेड का प्री-फैब्रिकेटेड में व्यवस्था है. साथ ही सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में मास्क व हैंड सेनेटाइजर रखने का निर्देश दिया गया है. जबकि स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन की पर्याप्त आर्पूति रखने को भी कहा गया है. यह जानकारी शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने एचएमपीभी वायरस को लेकर जिले में की गयी तैयारियों को लेकर कही.

उन्होंने कहा कि प्री-फैब्रिकेटेड में पहले ही लगभग 50 बेड को तैयार रखा गया है. जहां एचएमपीभी वायरस के मामले सामने आने के बाद मरीजों को भर्ती किया जायेगा. प्रखंडों में भी यदि इसके मरीज मिलते हैं तो उन्हें भी यहां भर्ती किया जायेगा. जिसके लिये सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही मुंगेर व तारापुर में ऑक्सीजन प्लांट का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है. जबकि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर रखा गया है.

संदिग्ध मरीजों पर नजर रखने का दिया गया है निर्देश

सिविल सर्जन ने बताया कि बच्चे तथा 60 साल के वृद्धों में इस दौरान वायरस होने की आंशका है, क्योंकि एचएमपीभी वायरस के सभी लक्षण पूरी तरह कोविड-19 की तरह ही है. ऐसे में सभी चिकित्सकों को सर्दी, सांस की तकलीफ, दम फुलने, बुखार आदि के वैसे मरीज, जो लंबे समय से इस प्रकार की तकलीफ से परेशान है. वैसे मरीजों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में यदि विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों के जांच लिखते हैं तो उनके सैंपल को जांच के लिये पुणे भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क व सेनेटाइजर रखने का निर्देश दिया गया है.

कोविड-19 के बचाव को ही अपनाएं आमजन

उन्होंने बताया कि एचएमपीभी वायरस के सभी लक्षण कोविड-19 की तरह ही है. जिसमें कप, बुखार, गले का इंफैक्शन, सांस में तकलीफ, जुकाम आदि है. यह एक व्यक्ति के खांसने या छीकने से फैलता है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति या वस्तुओं को संपर्क में आने से भी होता है. ऐसे में इससे बचाव के नियम भी कोविड-19 के सामान ही है. जिसमें हाथों को धोना, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाये रखना, खांसते या छींकते समय मुंह पर रूमाल रखना, संक्रमण की अवधि में खुद को आइसोलेट रखना आदि शामिल है. ऐसे में लोग एचएमपीभी वायरस से बचाव के लिये कोविड-19 के नियमों का ही पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version