Loading election data...

हॉकी का पर्व-बिहार का गर्व ट्राफी पहुंची मुंगेर

मुंगेर में किया भव्य स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:03 PM

मुंगेर. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना की ओर से जारी एशियाई चैंपियंस ट्राफी (महिला) 2024 के लिए हाॅकी का पर्व, बिहार का गर्व ट्राफी भ्रमण यात्रा गुरुवार को मुंगेर पहुंची. इसका जिला प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया. संग्रहालय सभागार में ट्राफी तथा ट्राफी यात्रा में आये प्रतिभागियों के लिए स्वागत सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने की. मौके पर विधायक प्रणव कुमार, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी कुमार अभिषेक मुख्य रूप से मौजूद थे. डीएम ने कहा कि यह गौरव का क्षण है कि बिहार पहली बार एशियन महिला हाॅकी चैंपियंस ट्राफी 2024 की मेजबानी करने जा रहा है. इसी परिपेक्ष्य में ट्राफी यात्रा निकली गयी है. इसका उद्देश्य युवाओं तथा खिलाड़ियों सहित समूचे राज्यवासियों को इस गौरवमयी तथा ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाना है. उन्होंने कहा कि महिला हाॅकी चैंपियंस ट्राफी महिला सशक्तीकरण का भी प्रतीक है. आज महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा नौकरियों में एक तिहाई का आरक्षण दिया जा रहा है. इसका परिणाम है कि आज विभिन्न विभागों में महिला पदाधिकारियों एवं कर्मियों की अधिकता देखी जा रही है. मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना के तहत मुंगेर के कई युवक व युवतियों ने नौकरी ली. हाल ही में मुंगेर में भी खेल के माध्यम से चंदन कुमार को राज्य सरकार द्वारा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर नौकरी दी गयी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 2024-25 वर्ष को खेल सुविधाओं के विकास के लिए समर्पित किया गया है. सरकार की ओर से मुंगेर जिले के सभी 96 पंचायतों तथा सभी नगर निकाय क्षेत्रों में स्टेडियम विकास के लिए भी कार्य प्रारंभ किया गया है. सरकार की ओर से राशि भी आवंटित कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version