आज से एमयू मुख्यालय व कॉलेजों में दुर्गा पूजा का अवकाश
एमयू के कार्यालय व सभी कॉलेजों में आज गुरुवार से दुर्गा पूजा को लेकर अवकाश हो चुका है. इसके बाद अब विश्वविद्यालय व कॉलेज 14 अक्तूबर सोमवार को खुलेंगे.
मुंगेर. एमयू के कार्यालय व सभी कॉलेजों में आज गुरुवार से दुर्गा पूजा को लेकर अवकाश हो चुका है. इसके बाद अब विश्वविद्यालय व कॉलेज 14 अक्तूबर सोमवार को खुलेंगे. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 10 अक्तूबर गुरुवार से दुर्गा पूजा को लेकर अवकाश हो चुका है. इसे लेकर 13 अक्तूबर रविवार तक एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. वहीं 14 अक्तूबर से विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुलेंगे. हालांकि, इसके बाद 21 अक्तूबर को गुरु नानक जयंती को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेजों में अवकाश रहेगा.
आलेख भेजने की अंतिम तिथि आज
मुंगेर. राष्ट्रीय विचारों के प्रसार को लेकर 18 से 20 अक्तूबर तक दरभंगा में होने वाले ””चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव”” के तहत मैट्रिक से लेकर पीजी व शोधार्थियों के लिये आलेख भेजने की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो जायेगा. वहीं इस आलेख प्रतियोगिता में चयनित आलेख को महोत्सव के दौरान कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा सम्मानित किया जायेगा. एमयू के पीआरओ व महोत्सव के मुंगेर विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ प्रियरंजन तिवारी ने बताया कि दरभंगा में चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव का शुभारंभ 18 अक्तूबर को कुलाधिपति करेंगे. महोत्सव के विभिन्न प्रकल्पों में छात्रों, शोधकर्ताओं तथा प्राध्यापकों के लिए आलेख प्रतियोगिता की भी व्यवस्था है. चयनित आलेखों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को कुलाधिपति द्वारा पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के तहत इंटर व मैट्रिक के विद्यार्थियों को कम से कम 1500 शब्दों में कोई भी प्रेरक कथाएं भेजनी है. जबकि स्नातक व पीजी के विद्यार्थियों के लिये ””2047: भविष्य के भारत”” की संकल्पना विषय निर्धारित है. जिसमें हिंदी में विद्यार्थी कम से कम दो हजार शब्दों में अपना आलेख लिखेंगे. जबकि शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों के लिये ””भारतीय इतिहास में स्व का पुनर्जागरण”” विषय पर हिंदी में कम से कम तीन हजार शब्दों में अपना आलेख लिखेंगे. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शोधार्थी तथा प्राध्यापक अपना आलेख गुरुवार तक https://www.chandraguptlitfest.com पर भेज सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है