मुंगेर. एमयू व उसके कॉलेजों में मंगलवार 24 दिसंबर से क्रिसमस व नये साल को लेकर अवकाश घोषित हो चुका है. वहीं अब एमयू के कार्यालय व कॉलेज नये साल में 2 जनवरी को खुलेंगे. हालांकि इस दौरान 26 दिसंबर से आरंभ होने वाले पीजी सेमेस्टर-1 व 3 परीक्षा को लेकर बनाये गये केंद्र वाले कॉलेज अवकाश के दौरान खुले रहेंगे. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार विश्वविद्यालय व कॉलेज 24 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे. जिसके बाद 2 जनवरी से विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे. एमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर से पीजी सेमेस्टर-1 व 3 की परीक्षा होनी है. जिसके लिये दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. अवकाश के दौरान दोनों परीक्षा केंद्र खुले रहेंगे. जबकि इस दौरान परीक्षा संचालन को लेकर विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग भी खुला रहेगा.
—————पीजी सेमेस्टर-1 व 3 का एडमिट कार्ड जारी
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा 26 दिसंबर से ली जायेगी. वहीं परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा दोनों सत्रों के विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त दोनों सत्रों की परीक्षा 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक ली जायेगी. जो दो परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक ली जायेगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. वहीं परीक्षा के लिये दो केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें सभी पीजी विभाग सहित आरडी एंड डीजे कॉलेज पीजी सेंटर तथा कोशी कॉलेज, खगड़िया पीजी सेंटर के विद्यार्थियों की परीक्षा एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर में होगी. जबकि एसकेआर कॉलेज, बरबीधा, आरडी कॉलेज, शेखपुरा, केकेएम कॉलेज, जमुई तथा केएसएस कॉलेज, लखीसराय पीजी सेंटर की परीक्षा डीआरएस कॉलेज, सिकंदरा में होगी. उन्होंने बताया कि दोनों सत्रों के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिसे विद्यार्थी अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं.
——नये साल में होगा स्नातक सेमेस्टर-3 में नामांकन
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं मंगलवार से विश्वविद्यालय व कॉलेज में अवकाश भी हो चुका है. इसे लेकर अब नये साल में विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलने के बाद स्नातक सेमेस्टर-3 में नामांकन आरंभ होगा. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि अवकाश के दौरान कॉलेज बंद रहेंगे. ऐसे में अवकाश के बाद नये साल में विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलते ही सेमेस्टर-3 के लिये नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसकी सूचना विद्यार्थियों के लिये जारी कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है