प्रतिनिधि, मुंगेर कासिम बाजार थाना गेट पर संतरी ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान 59 वर्षीय रमेश ठाकुर की मौत शनिवार की सुबह हो गयी. वे जमालपुर सिकंदरपुर के रहने वाले थे. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि रमेश ठाकुर शनिवार की सुबह कासिम बाजार थाना गेट पर संतरी ड्यूटी में हथियार लेकर खड़े थे. अचानक वे नीचे जमीन पर गिर गये. थाना में तैनात पुलिसकर्मियों ने उठा कर उनको सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. साथी होमगार्ड जवानों ने बताया कि चार-पांच माह पूर्व ही उनकी पोस्टिंग कासिम बाजार थाना में हुई थी. दिसंबर महीने में वे सेवानिवृत्त होने वाले थे. इधर सूचना मिलते ही जमालपुर सिंकदरपुर से उनके परिजन पहुंचे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल था. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि मृतक होमगार्ड जवान थाना गेट पर संतरी ड्यूटी करते हुए अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. वे पहले से ही बीपी एवं शुगर की बीमारी से ग्रसित थे. चिकित्सकों ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है. पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है