मुंगेर. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर मुंगेर के गृह रक्षकों ने अपने 21 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना के उपरांत गृहरक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से मिलकर अपना मांग पत्र सौंपा. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव ने किया. धरणार्थियों ने कहा कि बिहार सरकार के सभी विभाग के कार्यालय, थाना, यातायात संचालन, उत्पाद, बैंक के करेंसी चेस्ट, बिजली विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, डाकघर, टेलीफोन सहित अन्य स्थानों पर गृहरक्षक 24 घंटे अपने जान की बाजी लगाकर कर्तव्य निभाते हैं. बदले में मात्र 774 रूपये भत्ता के रूप में प्रतिदिन भुगतान किया जा रहा है. जो बढ़ती हुई महंगाई में बहुत ही कम राशि है. 2017 के बाद वेतन में कोई बढोतरी नहीं हुआ. सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़कर गृहरक्षकों की मूल-भूत समस्याओं का निदान नहीं करती है तो 31 अगस्त को गुरिल्ला युद्ध की रणनीति तय कर आगे आंदोलन किया जायेगा. जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कर्तव्य व मंहगाई भत्ता के साथ ही पुलिस को मिलने वाली सुविधा देने, महीने में पांच दिन भत्ता सहित छुट्टी प्रदान करने, सेवा निवृत लाभ डेढ लाख रूपये प्रदान कने में 20 व 10 वर्ष की शर्तो को हटाकर सेवानिवति के समय ही भुगतान करने व डेढ लाख को बढ़ा कर पांच लाख करने की मांग की गयी. मौके पर सुनील कुमार, विभाष यादव, बेबी देवी, महिला संघ की अध्यक्षता नीलू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है