गृहरक्षकों ने निकाला जुलूस, थाली पीट कर किया प्रदर्शन
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ शाखा मुंगेर की ओर से गृहरक्षकों ने रैली निकाली और थाली पीट कर प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया.
मुंगेर. 21 सूत्री मांगों को लेकर गृहरक्षकों के आंदोलन ने रफ्तार पकड़ लिया है. मंगलवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ शाखा मुंगेर की ओर से गृहरक्षकों ने रैली निकाली और थाली पीट कर प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. संघ के जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में मंगलवार को गृहरक्षकों ने लालदरवाजा स्थित कार्यालय से रैली निकाली और थाली पीट कर प्रदर्शन करते हुए शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए समाहरणालय के मुख्य गेट पर पहुंच कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार की दोहरी नीति का विरोध किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमलोग समान काम के समान वेतन, पुलिस की तरह महंगाई भत्ता सहित उन्हें मिलने वाली सुविधा अविलंब देने, महिला गृहरक्षकों को दो दिन विशेष अवकाश एवं मातृत्व अवकाश देने की मांग सहित 21 मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने एक भी मांग पूरी नहीं की. फलत: चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है. 29 जनवरी की शाम तीसरे चरण में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. जबकि 30 जनवरी को चौथे चरण में सांसद, विधायक, विधान पार्षद को ज्ञापन सौंपा जायेगा. थाली पीटो प्रदर्शन में रंजीत कुमार, सुनील कुमार, सरोज कुमार यादव, रणजीत कुमार सहित अन्य महिला-पुरुष गृहरक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है