मंगेर द टीएच होमियोपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल की खोयी प्रतिष्ठा वापस करने और खत्म हो चुकी मान्यता को लेकर शासी निकाय ने कवायद शुरू कर दी है. होमियोपैथिक अस्पताल में पिछले कई महीनों से बंद पड़े ओपीडी सेवा को एक बार पुन: बहाल किया गया. बुधवार को विधायक प्रणव कुमार यादव एवं शासी निकाय के सदस्य सह एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह, कॉलेज के सचिव डॉ सुधीर कुमार एवं प्राचार्य डॉ संध्या कुमारी ने फीता काट कर ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया. कॉलेज के सचिव ने बताया कि फिलहाल कॉलेज के 14 चिकित्सक सुबह 8 से रात 8 बजे तक ओपीडी संचालित कर मरीजों को सेवा प्रदान करेंगे. मरीजों का फीडबैक अच्छा रहा तो ओपीडी सेवा को 24 घंटा बहाल किया जायेगा. विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि इस कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्रा आज होमियोपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में देश और दुनिया में परचम लहरा रहे है. लेकिन कुछ कारणों से वर्ष 2018 में इस कॉलेज की मान्यता को स्थगित कर दिया गया और नये छात्र-छात्राओं के एडमिशन पर रोक लग गया. जिससे मुंगेर के छात्र-छात्राओं को काफी नुकसान हुआ है. हमारा हर संभव प्रयास रहेगा कि कॉलेज को मान्यता दिलाया जाय. ताकि नया एडमिशन शुरू हो सके. मौके पर कॉलेज सह अस्पताल के शिक्षक, चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है