सात विभागों के लिए अस्पताल प्रबंधन करेगा आवेदन
- इन्क्वास के तहत स्टेट असेसमेंट आवेदन को लेकर अंतिम चरण में चल रही तैयारी
– इन्क्वास के तहत स्टेट असेसमेंट आवेदन को लेकर अंतिम चरण में चल रही तैयारी मुंगेर. मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्धता के सभी इंडिकेटरों पर इन्क्वास सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन अंतिम चरण में तैयारी कर रहा है. जिसे लेकर स्टेट असेसमेंट आवेदन के लिए शनिवार को अस्पताल प्रबंधक मो तौसिफ हसनैन तैयारियों में जुटे रहे, जहां उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्था पिरामल की डाॅ नीलू थी. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि अस्पताल के सात वार्ड एमसीएच ओटी, प्रसव केंद्र, एसएनसीयू, एनआरसी, ब्लड बैंक, एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी तथा सामान्य प्रशासन विभाग के लिए इन्क्वास होना है. इसके लिये लगातार वार्ड के नोडल अधिकारी, इंचार्ज व स्टॉफ नर्स के साथ सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक के नेतृत्व में तैयारियों की समीक्षा की गयी. वहीं अब इन्क्वास के तहत स्टेट असेसमेंट के लिए आवेदन को लेकर अंतिम रूप से मूल्यांकन किया जा रहा है. मूल्यांकन के दौरान जिन वार्डों व विभागों में कमियां या त्रुटि पायी गयी है. उसका निराकरण किया गया है. वहीं अब स्टेट असेसमेंट को लेकर आवेदन किया जायेगा. जिसके बाद स्टेट टीम असेसमेंट के लिए अस्पताल पहुंचेगी. हालांकि आवेदन के बाद ही स्टेट टीम के निरीक्षण का समय मिल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है