घर घुसकर मारपीट, घायल महिला व उसके देवर के शरीर पर छिड़क दिया मिर्ची पाउडर
घर घुसकर मारपीट
By Prabhat Khabar News Desk |
June 28, 2024 11:28 PM
सदर अस्पताल में घायल महिला उसके देवर का चल रहा इलाज
प्रतिनिधि, मुंगेर
कासिम बाजार थानान्तर्गत बिंदवारा नवटोलिया में शुक्रवार की शाम जमीन हड़पने की नीयत से कुछ दबंगों ने घर घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट में बुरी तरह घायल 35 वर्षीय प्रीति रानी और उसके दिव्यांग देवर 35 वर्षीय विकास कुमार के समूचे शरीर पर मिर्ची पाउडर घस दिया. दबंगों ने प्रीति देवी की सास मसोमात सीता देवी और उसके 10 वर्षीय पुत्र सौर्य राज और 8 वर्षीय श्लोक राज के साथ भी मारपीट की. मारपीट करने वालों में पड़ोस का ही अबोध यादव, सुबोध यादव, विद्यानंद यादव, रामयतन यादव, रीतेश और सुशांत यादव शामिल है. मारपीट में खंती के प्रहार से महिला के हाथ की अंगुली कट गई समूचे शरीर में मिर्ची पाउडर घसने के कारण कैंसर पीड़ित महिला की स्थिति चिंताजनक बनी है. विकास के शरीर पर भी कई जगह गंभीर जख्म के निशान हैं. घायल विकास ने बताया कि सावन यादव उसके गोतिया अनिता देवी से फर्जी तरीके से 9.9 डिसमिल जमीन लिखवा लिया है. अब सावन यादव उसकी जमीन को जबरन हड़पना चाहता है. शुक्रवार की दोपहर उसके घर के आगे बीच गली में सावन यादव पीलर दिलवा रहा था. जिसका विरोध करने पर झगड़ा हुआ. 112 नंबर पर फोन करने पर पुलिस पहुंची इसके बाद मामला शांत हो गया. शाम करीब 6.30 बजे अचानक सभी आरोपी घर पर पहुंच गए और उन लोगों को घर से बाहर निकाल कर मारपीट करने लगे. खंती और डंडा से मारपीट के दौरान सुबोध यादव की पत्नी सोनी देवी ने मिर्ची पाउडर लाकर भाभी प्रीति रानी के समूचे शरीर पर घस दिया और उसके शरीर पर भी मिर्ची पाउडर छीट दिया. महिला के समूचे शरीर पर मिर्ची पाउडर छिड़का रहने के कारण अस्पताल में उसके इलाज में भी परेशानी हो रही थी. कासिम बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है. घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है