सिलिंडर लिकेज से घर में लगी आग, युवक झुलसा

सिलिंडर लिकेज से घर में लगी आग, युवक झुलसा

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:18 PM

मुंगेर. शहर के तोपखाना बाजार अंडा गली में शुक्रवार को मो. तौफिक के खपड़ैल घर में गैस सिलेंडर लिकेज के कारण आग लग गयी. आग बुझाने के दौरान 25 वर्षीय मो. निराले बुरी तरह से झुलस गया. जबकि घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि शुक्रवार को अपराह्न ढाई बजे मो. तौफिक की पत्नी नाजरा बेगम अपने खपड़ैल घर में गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर लिकेज हो गया और आग लग गयी. सभी लोग घर से बाहर निकल कर हल्ला करने लगे. हल्ला सुनने के बाद आस-पड़ोस के लोग जमा हो गये. इस दौरान पूरे घर में आग फैल गया. स्थानीय लोग भींगा हुआ जूट का बोरा और मोटर पंप चालू कर आग बुझाने लगे. आग बुझाने में मो. शमशाद का 25 वर्षीय पुत्र मो.निराले झुलस गया. उसका चेहरा व हाथ आग से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर अग्निशमन की टीम भी पहुंची. लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. आग की चपेट में आने से घर में रखा टीवी, फ्रीज, पलंग, कपड़ा व अन्य सामान जल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version