रेलवे बोर्ड के ह्यूमन रिसोर्सेज डायरेक्टर जनरल ने ईरिमी का किया निरीक्षण

रेलवे बोर्ड के ह्यूमन रिसोर्सेज डायरेक्टर जनरल आर. राजगोपाल मंगलवार को जमालपुर पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:44 PM

जमालपुर. रेलवे बोर्ड के ह्यूमन रिसोर्सेज डायरेक्टर जनरल आर. राजगोपाल मंगलवार को जमालपुर पहुंचे. जहां पहले दिन उन्होंने यहां भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान ईरिमी का निरीक्षण किया. जबकि डायरेक्टर जनरल बुधवार को भी जमालपुर में ही रहेंगे. जहां वे रेल इंजन कारखाना जमालपुर का भी निरीक्षण कर सकते हैं. डायरेक्टर जनरल मंगलवार को 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस से जमालपुर स्टेशन पहुंचे. जहां उनका स्वागत रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल, ईरिमी के डीन अनिल कुमार द्विवेदी एवं जनार्दन प्रसाद ने किया. इसके बाद डायरेक्टर जनरल इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग संस्थान पहुंचे. उन्होंने वहां चल रही गतिविधियों का जायजा लिया. उन्होंने डीजल लैबोरेट्री, एचएचपी लैबोरेट्री, कैरिज एंड वैगन रूम, फ्रेट रूम, टीएल एंड एसी रूम और नए ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया. वहीं डायरेक्टर जनरल ने संस्थान के अधिकारियों के साथ भी समीक्षात्मक बैठक की. हालांकि डायरेक्टर जनरल से किसी प्रकार का संपर्क नहीं हो पाया, परंतु अधिकृत जानकारी में बताया गया कि डायरेक्टर जनरल बुधवार को भी जमालपुर में ही रहेंगे. जबकि बुधवार को ही 13333 अप दुमका-पटना एक्सप्रेस से वापस लौटेंगे. उल्लेखनीय है कि रेलवे ने पूर्ण निर्देशन को दरकिनार करते हुए 16 जनवरी को नोडल सीटीआई की भूमिका का आवंटन किया है. जिसमें जमालपुर स्थित भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (ईरिमी) को मैकेनिक सरिता का भार सौंपा गया है. इसके तहत रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर इस्टैबलिश्ड टीआरजी जितेंद्र कुमार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि आइआरएमएस संशोधन नियम 2024 में भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवाओं आइआरएमएस के आठ उप संवर्गों धाराओं की परिकल्पना की गयी है. विभिन्न कौशल और कौशल प्रशिक्षण हस्तक्षेपों के माध्यम से विभिन्न रेलवे धाराओं के अधिकारियों की क्षमता निर्माण सुनिश्चित करने के लिए विषय वस्तु पर सभी पूर्व निर्देशों को प्रतिस्थापित करते हुए नोडल सीटीआई की भूमिका को फिर से आवंटित करने का निर्णय लिया गया है. इसके अंतर्गत आइआरएमएस एकाउंट्स के लिए आइआरआइएफएम सिकंदराबाद, आइआरएमएस पर्सनल के लिए आइआरआइएफएम सिकंदराबाद, आइआरएमएस सिविल के लिए आइआरआइसीईएन पुणे, आइआरएमएस इलेक्ट्रिकल के लिए आइआरआइईईएन नासिक, आइआरएमएस मैकेनिक के लिए आइआरआइएमईई जमालपुर, आइआरएमएस स्टोर्स के लिए आइआरआइईईएन नासिक, आइआरएमएस एसएन्डटी के लिए आइआरआइएसईटी सिकंदराबाद, आइआरएमएस ट्रैफिक के लिए आइआरआइटीएम लखनऊ तथा आइआरएचएस के लिए आइआरआइएफएम सिकंदराबाद को नोडल सीटीआइ बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version