munger news : मानव शृंखला बना सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों ने किया आवाज बुलंद

गुब्बारा उड़ा व मानव शृंखला के साथ मुंगेर जिला स्थापना दिवस का आगाज

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:52 PM
an image

मुंगेर. मुंगेर जिला स्थापना दिवस का आगाज बुधवार को समाहरणालय के समीप मानव शृंखला के साथ हुआ. अधिकारी, छात्र-छात्राएं व आमलोगों ने मानव शृंखला में भाग लेकर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद किया. जबकि जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने संवाद कक्ष में केट काट कर व समाहरणालय परिसर से गुब्बारा उड़ा कर जिला स्थापना दिवस पर शांति का संदेश दिया.

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बना मानव शृंखला

जिला स्थापना दिवस पर समाहरणालय के समीप सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मानव शृंखला बनाया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं, स्कॉट एंड गाइड के कैडेटों ने हिस्सा लिया. मानव शृंखला का थीम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, देहजमुक्त बिहार, बाल विवाह मुक्त बिहार, जल-जीवन-हरियाली अभियान, फिट मुंगेर हिट मुंगेर, रन फॉर मुंगेर था. पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का दौड़ चलता रहा.

डीएम ने काटे केक, उड़ाये गुब्बारें

समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में केक भी काटा गया. जबकि समाहरणालय परिसर से ही जिलाधिकारी ने गुब्बारा उड़ा कर जिला स्थापना दिवस का उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान शांति का जहां संदेश दिया, वहीं विकसित मुंगेर बनाने में आम लोगों से सहयोग की अपील की. मौके पर एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार सिंह, एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

नौ रक्तवीरों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

मुंगेर. जिला स्थापना दिवस पर बुधवार को सदर अस्पताल में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां नौ रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. इस दौरान एडीएम मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार तथा डीपीएम मो फैजान आलम अशरफी ने रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. रक्तदान शिविर में रागिनी कुमारी, पवन कुमार, सविता कुमारी, राज कुमार, हीरालाल दास, सोहन तांती, आशुतोष कुमार, सौरभ कुमार तथा नीरज महतो ने रक्तदान किया. सिविल सर्जन ने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य व्यक्ति को नियमित रूप से तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करना चाहिये. इससे जहां हम खुद कई प्रकार की बीमारियों के संभावनाओं से बच सकते हैं. वहीं दूसरों को अपने रक्त से नया जीवन दे सकते हैं. जिसके कारण ही रक्तदान को महादान कहा जाता है.

फिट मुंगेर-हिट मुंगेर के लिए आज मैराथन में दौड़ेंगे धावक

फोटो कैप्शन – 8. फिट मुंगेर-हिट मुंगेर के तहत मैराथन की तैयारी.

मुंगेर. जिला स्थापना दिवस पर पांच दिसंबर गुरुवार यानी आज मुंगेर मैराथन-2024 का आयोजन होगा. जिसका थीम फिट मुंगेर-हिट मुंगेर है. जिसे लेकर 42.195 किलोमीटर मैराथन में मुंगेर ही नहीं बल्कि राज्य के दूसरे जिले व देश के अन्य राज्यों के 15000 महिला-पुरुष धावक भाग लेंगे. जिले में पहली बार आयोजित होने वाले फूल मैराथन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी. जिसकी शुरूआत हेरू दियारा स्थित शहीद स्मारक स्थल से होगा. जिलाधिकारी ने बुधवार को मैराथन के लिए चिन्हित मुख्य कार्यक्रम स्थल हेरू दियारा शहीद स्मारक का निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले धावकों के लिए संग्रहालय में जहां महिला एथलीटों तथा इंडोर स्टेडियम में पुरुष धावकों को ठहराया गया है. जहां से बस के माध्यम से धावकों को कार्यक्रम स्थल लाया जायेगा. डीएम ने बताया कि एथलीटों के उत्साह वर्धन के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री सह फिटनेस एक्सपर्ट मंदिरा बेदी भी बुधवार देर शाम तक मुंगेर पहुंच जायेगी. उन्होंने बताया कि जिन धावकों ने निबंधन नहीं कराया है वे गुरुवार की सुबह 5 बजे रिपोर्टिंग स्थल पर भी अपना निबंधन करा सकते हैं. डीएम ने बताया कि बुधवार की मध्यरात्रि से बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक तथा छोटे वाहनों को रूट परिवर्तित कर चलाने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने तथा इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version