विज्ञान प्रदर्शनी में ह्यूमन डिटेक्शन रोबोट माॅडल को मिला प्रथम स्थान

ह्यूमन डिटेक्शन रोबोट माॅडल को मिला प्रथम स्थान

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:08 PM

मुंगेर

नाॅट्रेडेम एकेडमी के संत जूली सभागार में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर के अपर सत्र न्यायाधीश रूम्पा दत्ता ने स्कूल की छात्राओं द्वारा बनायी गई मॉडल की सराहना की.

विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर मैरी सोनिया ने अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि प्रदर्शनी में कक्षा सप्तम से दशम वर्ग की छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया. इस दौरान छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न माॅडल के मूल्यांकन को लेकर निर्णायक के रूप में नोट्रोडेम एकेडमी जमालपुर के शिक्षक परशुराम राॅय, विद्या मंदिर के शिक्षक पंकज कुमार तथा डीएवी जमालपुर के शिक्षक सुजीत कुमार थे. प्रदर्शनी में निर्णायकों द्वारा बच्चों से कई सवाल पूछे गए. जिसका जवाब बेहतरीन तरीके से बच्चों ने दिया. छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान माॅडल के आकलन और निरीक्षण के आधार पर विजेताओं की घोषणा की गई. जिसमें प्रथम स्थान पर ह्यूमन डिटेक्शन रोबोट माॅडल की टीम रही. जिसमें विदिशा, सृष्टि कश्यप, सैय्यद शबाना, जोफाशना अहमद, यशा गुफरान एवं शादाबी कहफ शामिल थी. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर द स्मार्ट स्टीक एवं टाइम मास्टर जेनी आदि थे. इस प्रदर्शनी को देखने मुंगेर के अन्य विद्यालय न्यू एरा पब्लिक स्कूल एवं लिटिल एंजिल्स स्कूल के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राएं भी आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version