महिला उत्पीड़न व भ्रष्टाचार मामले में मानवाधिकार संगठन आमलोगों की करेगी मदद

मंगलवार को शहर के सुभाषनगर में प्रदेश संयोजक आनंद कुमार उर्फ संजय की अध्यक्षता में विश्व मानवाधिकार दिवस दीप प्रज्वलित कर मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 11:09 PM

मुंगेर. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, जिला इकाई मुंगेर की ओर से मंगलवार को शहर के सुभाषनगर में प्रदेश संयोजक आनंद कुमार उर्फ संजय की अध्यक्षता में विश्व मानवाधिकार दिवस दीप प्रज्वलित कर मनाया गया. संचालन जिलाध्यक्ष गिरिजा शंकर नलिन ने किया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों से मानवाधिकार के प्रचार प्रसार करने का सदस्यों को संदेश दिया. जिलाध्यक्ष ने मानवाधिकार के कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि मानवाधिकार आयोग सामान्य लोगों को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही गैर कानूनी कार्य, मजदूरों का शोषण, महिला उत्पीड़न, पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जाना, गैर कानूनी कार्य, ठेकेदारी में बेईमानी सहित अन्य मामलों में हस्तक्षेप कर सकती है. उपाध्यक्ष शांति देवी ने कहा लोगों को जागरूक कर संगठन को मजबूत किया जा सकता है. जिला संयोजक शम्मी कपूर ने संगठन को मजबूत बनाने को लेकर सदस्यता अभियान चलाने पर बल दिया. जिला न्यायिक सलाहकार निर्भय कुमार अधिवक्ता ने डायन कहकर प्रताड़ित करना, झूठे मामले, सरकारी दफ्तरों में हो रहे भ्रष्टाचार, शिक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, सरकारी अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही, विद्युत आपूर्ति मामले के संदर्भ में जानकारी दी. वंदना कुमारी ने सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करने की बात कही. जिसे संगठन के माध्यम से निष्पादन किया जा सके. कार्यक्रम में चंदन कुमार अधिवक्ता को नए वार्ड संयोजक के रूप में सदस्यता ग्रहण कराया गया और पहचान पत्र दिया गया. मौके पर नवनीत कुमार, जमालपुर के नगर सह संयोजक उत्तम कुमार, पंचायत संयोजक सीता देवी, वार्ड संयोजक संतोष कुमार पंडित, आकाश कुमार, श्वेता कुमारी, नूतन कुमारी, कुमारी अर्चना, गौरीशंकर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version