– अप्रैल में आये 348, मई के 26 दिनों में आये दस्त व डायरिया के 352 मरीज
मुंगेर. उमस और बेतहासा गर्मी के बीच अब जिले में दस्त व डायरियों के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ने लगी है. जिसका अंदाजा केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां अप्रैल माह में दस्त व डायरिया के सदर अस्पताल में कुल 348 मरीज भर्ती हुए . वहीं मई माह के 26 दिनों में ही दस्त व डायरिया के 352 मरीज भर्ती हो चुके हैं. जबकि प्रत्येक दिन 10 से 12 मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल आ रहे हैं. जिसके कारण सदर अस्पताल में बेड की कमी भी बड़ी परेशानी बन गयी है.जेठ माह आरंभ होते ही गर्मी ने भी अब अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया है. जिले को तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं सरकार द्वारा भी मंगेर सहित कई जिलों में हीट वेब और लू को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस बीच गर्मी के कारण सदर अस्पताल में दस्त, डायरिया, उल्टी और बुखार के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. रविवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दस्त, डायरिया, उल्टी व बुखार के कुल 17 मरीज को भर्ती किया गया. जबकि शनिवार को लगभग 18 मरीजों को भर्ती किया गया था. इधर मई माह के 26 दिनों में ही सदर अस्पताल के महिला, पुरूष, चाइल्ड व आइसोलेशन वार्ड में दस्त, डायरिया व उल्टी सहित बुखार के कुल 352 मरीज भर्ती हुये. वहीं दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ते ही सदर अस्पताल में बेड की समस्या भी बड़ी परेशानी बन गयी है. वैसे भी लगभग दो साल से 100 बेड के मॉडल अस्पताल निर्माण को लेकर अस्पताल के अधिकांश भवनों को तोड़े जाने के कारण अस्पताल में बेडों की कमी हो गयी है. ऐसे में अब मरीजों की बढ़ती संख्या ने खुद अस्पाल प्रबंधन के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि जितने भी बेड उपलब्ध है. उसमें मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा दी जा रही है. हलांकि गर्मी के दिनों में लू से बचाव के लिये सजग रहना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है