आधा घंटा तक पोस्ट ऑफिस चौक पर लगे महाजाम में फंसे रहे सैकड़ों स्कूली बच्चे
छुट्टी के समय अक्सर पोस्ट ऑफिस चौक पर लगता है जाम
प्रतिनिधि, जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस चौक पर शहर का एक नामी शिक्षण संस्थान है जहां बच्चों के आने-जाने के समय जाम की स्थिति बनी रहती है. कभी-कभी यह स्थिति महाजाम में बदल जाती है. इसमें फंस कर सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जबकि पुलिस की उदासीनता के कारण यहां यातायात नियंत्रित करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जाती है. छुट्टी के समय अक्सर पोस्ट ऑफिस चौक पर लगता है जाम. कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को भी देखने को मिला. ज़ब 11:30 बजे से 12:00 बजे तक पोस्ट ऑफिस चौक पर महाजाम की स्थिति बनी रही. हाल यह था कि ईस्ट कॉलोनी थाना का वाहन तक अल्बर्ट रोड स्थित एसबीआइ बैंक के निकट खड़ा रहा और एक बड़ा वाहन वहां प्रवेश कर गया. उसी समय शिक्षण संस्थान में छुट्टी हुई थी और सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं गेट से बाहर निकले. जहां अपने बच्चों का इंतजार करने वाले कई अभिभावकों ने बताया कि छुट्टी के समय यातायात नियंत्रित करने के लिए पोस्ट ऑफिस चौक पर कोई पुलिस बल की तैनाती नहीं रहती है. बुधवार को भी जब वहां बड़ा वाहन नो एंट्री की धज्जियां उड़ाते हुए प्रवेश कर गया. तब वहां जाम की स्थिति बन गयी. अभिभावकों ने बताया कि बच्चों को लाने ले जाने वाले करीब 50 से 60 ई रिक्शा वहां लगा रहता है, जबकि सैकड़ो की संख्या में दो पहिया वाहन भी वहां लगे होते हैं. इस कारण दोनों तरफ की गाड़ियां वहां रुक जाती है और उसे वक्त जब कोई बड़ा वाहन प्रवेश कर जाता है, तब अक्सर ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. कहते हैं अधिकारी. ईस्ट कॉलोनी थाना अध्यक्ष एसके मिश्रा ने बताया कि पोस्ट ऑफिस चौक पर यातायात सुदृढ़ करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है