प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर
तीन दिन पहले पति के आत्महत्या करने से आहत पत्नी ने भी शुक्रवार को अपने मायके पश्चिम अजीमगंज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हलांकि मृतका के पिता द्वारा उसके ससुराल वालों पर ही घर आकर उसकी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर नवविवाहिता की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है. बताया गया कि तीन दिन पहले हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक निवासी शंभू विश्वकर्मा के पुत्र उज्जवल कुमार ने राजगंज स्थित किराया के मकान में फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उसकी 18 वर्षीय पत्नी प्राची कुमारी अपने मायके पश्चिम अजीमगंज में रह रही थी. इसी बीच पति की मौत से आहत प्राची ने शुक्रवार की शाम अपने घर में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. मृतका के पिता टुनटुन विश्वकर्मा ने बताया कि प्राची ने शंभू विश्वकर्मा के पुत्र उज्ज्वल कुमार के साथ प्रेम विवाह कर लिया था. उज्ज्वल के पिता और घर वाले शादी से नाराज थे. जिससे उसका पुत्र उज्ज्वल राजगंज में किराया का मकान में रहता था. मंगलवार की देर रात उज्ज्वल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. इधर शुक्रवार को जब मैं दुकान पर था और मेरी पत्नी बाजार गई थी. जब मेरी पत्नी घर लौट रही थी तो गली में शंभू विश्वकर्मा और उसकी पत्नी को निकलते देखा. घर आने पर देखा तो प्राची का शव फंदे से झूल रहा था. वहीं पुत्री की मौत को लेकर उसके पिता ने उसके ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा प्राची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि प्राची की मौत के बाद उसके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.कहते हैं थानाध्यक्ष
हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी . हलांकि इसे लेकर अबतक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है