पत्नी की मौत से आहत पति ने खाया जहर

सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 7:10 PM

मुंगेर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के काला मंडल टोला में मंगलवार की दोपहर पत्नी की मौत से आहत पति ने जहर खा लिया. जिसे गंभीर हालत में परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि काला मंडल टोला निवासी तालू मंडल के 26 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार का एक साल पहले मायावती से शादी हुई थी. वहीं इसी माह उसे बच्चा भी हुआ था, लेकिन बच्चा होने के बाद रविवार को मायावती की मौत हो गयी. जिससे आहत पति कन्हैया कुमार ने मंगलवार को जहर खा लिया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया गया. इधर कन्हैया की मां गीता देवी और बहन नेहा कुमारी ने बताया कि पत्नी की मौत के दिन से ही कन्हैया काफी उदास था. जबकि अपने बच्चे को लेकर भी वह परेशान था.

———————————————————–

500 रुपये के लिए दुकानदार को पीटकर किया घायल

मुंगेर – मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक महेशपुर में मात्र 500 रुपये के लिए एक दुकानदार के पड़ोसी ने उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल महेशपुर निवासी दुकानदार 50 वर्षीय कृष्ण कन्हैया ने बताया कि वह छोटा-मोटा दुकान चलता है. उसने अपने पड़ोसी पवन कुमार से 6 माह पहले 500 रुपये उधार लिया था. जिसे वह देने में लेट हो गया. जिससे नाराज होकर पवन, रमन, सीता देवी सहित अन्य उसके दुकान पर पहुंचे और उसे गाली देते हुए बुरी तरह पीटने लगे. जिससे वह घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version