प्रतिनिधि, धरहरा. पिछले तीन दिनों से धरहरा बाजार में एक विवाहित महिला अपनी दुधमुंही बच्ची को लेकर भटक रही है. कभी स्टेशन पर रात गुजारती है तो कभी मंदिर में. जिस पर मनचलों की बुरी नजर है, लेकिन महिला को उचित ठिकानों तक पहुंचाने के लिए कोई सामने नहीं आया. हालांकि, एक पंचायत प्रतिनिधि को दया आयी तो उसने अधिकारियों से बात की. बावजूद महिला को उचित ठिकाना नहीं मिला. महिला के बारे में बताया जाता है कि वह धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव निवासी अतीश कुमारी की पत्नी है. जिसे वह दानापुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर भाग गया. महिला अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ दो दिनों तक दानापुर के प्लेटफाॅर्म पर ही पति का इंतजार करती रही. जब पति नहीं आया तो वह महरना गांव अपने ससुराल आ गया, लेकिन उसे ससुराल में घुसने तक नहीं दिया. इसके बाद तुलसी ने गांव के कुछ समाजसेवियों के पास जाकर फरियाद लगायी. समाजसेवियों ने ससुराल वालों से बात भी किया, लेकिन ससुराल वालों ने उसे रखने से इंकार कर दिया. तुलसी धरहरा थाना भी गयी. लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. धरहरा बाजार में भटकती महिला को किसी ने पंचायत समिति सदस्य आशीष कश्यप के पास भेजा. जिन्होंने एसडीओ, सीडीपीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से महिला के बारे में बताया. एडीसीपी अनिमेष कुमार ने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई मुंगेर को इसकी सूचना दी जायेगी, ताकि महिला व बच्ची को सुरक्षित करते हुए आगे की कार्रवाई की जा सके. तत्काल पंचायत प्रतिनिधि ने महिला को सुरक्षा प्रदान करने का काम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है