टोटो खरीदने के विवाद में पति-पत्नी ने कीटनाशक दवा खाकर दी जान
टोटो खरीदने को लेकर उपजे विवाद में एक दंपती ने कीटनाशक दवा खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.
प्रतिनिधि, तारापुर. टोटो खरीदने को लेकर उपजे विवाद में एक दंपती ने कीटनाशक दवा खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. दोनों पति-पत्नी तारापुर थाना क्षेत्र के धोबई गांव निवासी 32 वर्षीय इंद्रदेव यादव व उसकी 26 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी बतायी जाती है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संदर्भ में मृतक इंद्रदेव की भाभी रिंकू देवी ने बताया कि शुक्रवार को हमलोग धान की रोपनी करने गये थे. शाम में जब घर लौटे तो पता चला कि घर में देवर और देवरानी की तबीयत खराब हो गयी है. तब घर में मेरी गोतनी पिंकी देवी अचेत पड़ी थी. जबकि देवर इंद्रदेव यादव की भी स्थिति बिगड़ी हुई थी. अचानक दोनों को क्या हुआ मुझे पता नहीं. पड़ोस के लोगों ने बताया कि दिन के 11 बजे इंद्रदेव बता रहा था कि टोटो खरीदने को लेकर पत्नी से विवाद हुआ है. रात में 112 नंबर की पुलिस घर पहुंची और इंद्रदेव को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर लाया. शनिवार की सुबह इंद्रदेव की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी पिंकी की मौत शुक्रवार की रात घर पर ही हो गयी थी. दोनों पति-पत्नी अपने पीछे बेटी प्रीति, कोमल, बेटा नंदलाल व शुभम को छोड़ गये. इधर, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों पति-पत्नी की मौत कैसे हुई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है