हथियार तस्करी के लिए रखा था बाइक व सूमो विक्टा, प्रतिनिधि, मुंगेर. गंगटा थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात माल पौकड़ी गांव में बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल के घर में छापेमारी कर मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जहां बबलू और उसकी पत्नी को पुलिस ने रंगे हाथ हथियार बनाते गिरफ्तार किया. जबकि वहां से सात देसी कट्टा सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया. पुलिस ने उसके घर से एक सूमो विक्टा व बाइक भी बरामद किया. जिसका उपयोग वह हथियार तस्करी के लिए करता था. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माल पौकड़ी गांव निवासी बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल अपने घर में मिनी गन संचालित करता है. जो लगातार पिस्तौल तैयार कर अपराधियों व बदमाशों को बेच रहा है. पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात 8:30 बजे माल पौकड़ी गांव में बबलू मंडल के घर छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जहां से 7 देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा, 2 लैथ मशीन, 17 अर्द्धनिर्मित वैरल, 1 ड्रिल मशीन सहित हथियार बनाने का ढेर सारा उपकरण जब्त किया. जबकि बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल व उसकी पत्नी फुलवा देवी को गिरफ्तार किया. छापेमारी दल में एसडीपीओ खड़गपुर चंदन कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, डीआइयू की टीम, क्यूआरटी खड़गपुर की टीम शामिल थी.
हथियार ढुलाई के लिए रखा था सूमो विक्टा व बाइक
एसपी ने बताया कि पुलिस ने हथियार तस्कर के घर से एक अपाची बाइक व एक सूमो विक्टा को भी जब्त किया है. इसी वाहनों से पति-पत्नी दोनों हथियार की डिलिवरी करता था. दोनों वाहन की जांच करायी जा रही है. शंका है कि दोनों वाहन चोरी की हो सकती है. पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किया है. जिसका सीडीआर निकाला जा रहा है. ताकि पति-पत्नी के अलावे कौन-कौन इस गलत कारोबार में शामिल है उसका पता लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है