पति ने पत्नी व बेटी की बरामदगी की पुलिस से लगायी गुहार
खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरुई गांव की एक महिला अपनी बेटी के साथ चार दिनों से लापता है.
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरुई गांव की एक महिला अपनी बेटी के साथ चार दिनों से लापता है. महिला की तलाश में उसका पति दर-दर भटक रहा है. अपनी पत्नी एवं पुत्री की बरामदगी को लेकर पति ने खड़गपुर थाना में गुमशुदगी का आवेदन देकर बरामदगी का गुहार लगाया है. आवेदन में बरुई गांव निवासी तेज नारायण बिंद ने बताया है कि 10 फरवरी को मेरी 42 वर्षीय पत्नी ललिता देवी 8 वर्षीय पुत्री अनुराधा कुमारी को लेकर खड़गपुर बाजार जाने की बात कह कर घर से निकली. उस दिन शाम तक वह घर नहीं लौटी तो मैं दोनों की काफी खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. उसके पास जो मोबाइल है वह भी बंद आ रहा है. उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए अपनी पत्नी व पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है.
सरकारी जमीन पर हो रहे मकान निर्माण पर रोक लगाने की मांग की
हवेली खड़गपुर. नगर क्षेत्र के पश्चिम आजीमगंज मौजा में खड़गपुर-बरियारपुर एनएच-333 पर नया पुल के निकट सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा जमीन की खरीद-बिक्री की गई है और उस पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है. इस मामले को लेकर जदयू प्रवक्ता मनोज कुमार रघु ने वर्ष 2023 में जिलाधिकारी को आवेदन दिया था. इस पर जिलाधिकारी ने एक जांच कमेटी का गठन किया था. जिसमें तारापुर के पीजीआरओ, खड़गपुर के सीओ एवं थानाध्यक्ष को जांच का जिम्मा दिया था. जांच के क्रम में सीओ संतोष कुमार सिंह का स्थानांतरण हो गया और जांच प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चला गया. लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से सुधीर साह का पुत्र पांडव कुमार सरकारी जमीन पर मकान का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है जो गलत है. इस पर अविलंब रोक लगाई जाए. इस संबंध में प्रभारी सीओ उमेश शर्मा ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. कर्मचारियों को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. तत्काल मकान निर्माण कार्य पर रोक लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है