पत्नी से विवाद होने पर पति ने खुद को लगायी आग, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में पत्नी से विवाद होने पर पति ने खुद पर किरासन तेल डाल कर आग लगा ली. जिसमें वह पूरी तरह से झुलस गया.
मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में पत्नी से विवाद होने पर पति ने खुद पर किरासन तेल डाल कर आग लगा ली. जिसमें वह पूरी तरह से झुलस गया. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसके इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि हसनपुर निवासी पंकज मंडल का 23 वर्षीय पुत्र बिदल कुमार मंडल का बुधवार की सुबह अपनी पत्नी सोनी देवी से किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि बिदल ने घर में रखे किरासन तेल को खुद के शरीर पर उढेल कर आग लगा लिया. जिसके बाद पत्नी, घर के बाहर बैठी उसकी मां ने शोर मचाना शुरू किया. आस-पड़ोस के लोग दौड़ कर पहुंचे और आग को बुझा कर उसे तत्काल सदर अस्पताल लाया. आग लगने से बिदल बुरी तरह से झुलस गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही मजदूरी करने निकले पिता पंकज मंडल भी सदर अस्पताल पहुंचे. घायल की मां व पिता ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. जिसको लेकर बिदल ने खुद का आग लगा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है