मारपीट में पति-पत्नी व बेटा घायल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में सोमवार को पड़ोसियों ने मारपीट कर विद्याभूषण यादव, उसकी पत्नी सरस्वती देवी व बेटा राजकुमार को घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 7:18 PM

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में सोमवार को पड़ोसियों ने मारपीट कर विद्याभूषण यादव, उसकी पत्नी सरस्वती देवी व बेटा राजकुमार को घायल कर दिया. तीनों ने सदर अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज कराया. विद्याभूषण यादव ने बताया कि डायन का आरोप लगा कर उसकी पत्नी के साथ पड़ोस के ही दबंगों ने मारपीट किया. मैं और मेरा बेटा बचाने गये तो हमलोगों के साथ भी मारपीट किया. मुफस्सिल थाना में हमलोगों ने इसकी शिकायत की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट की सूचना है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. —- वारंटी गिरफ्तार मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने रविवार की रात शीतलपुर गांव में छापेमारी कर सुरेंद्र यादव के बेटे अभय यादव को गिरफ्तार किया. जो न्यायालय का इश्तिहार वारंटी था. जो फरार चल रहा था. यह जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभय को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. —- दुर्गा पूजा मनाने आया युवक लापता, परिजन परेशान मुंगेर. जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दरियारपुर निवासी संतोष कुमार साह का 18 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार 10 अक्तूबर की रात से लापता है. उसकी मां पुष्पा देवी ने जमालपुर थाना में आवेदन देकर पुत्र के सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. संतोष कुमार साह ने बताया कि वह सब्जी बेच कर परिजनों का भरण पोषण करता है. उसका बेटा चंदन गाजियाबाद में प्राइवेट काम करता है. 10 अक्तूबर को वह दुर्गा पूजा पर विक्रमशिला ट्रेन से घर आया आया था. परिवार वाले के साथ शाम दुर्गा पूजा मेला घूमने निकला. परिवार के सभी सदस्य को उसने घर छोड़ा और कहा कि वह मेला घूम कर आता है. जब रात 10 बजे के बाद वह घर नहीं लौटा तो रात 11 बजे से उसे फोन कर घर आने को कहा. उसने कहा कि सदर बाजार फाड़ी के पार दुर्गा स्थान में प्रसाद खा कर घर आता है, लेकिन वह घर नहीं लौटा. जब रात 11:30 बजे उसे कॉल किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इसके बाद उसकी मां ने जमालपुर थाना में लिखित शिकायत किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version