मुंगेर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत गुरुवार को जिला मत्स्य कार्यालय में मछली कारोबार को बढ़ावा देने के लिए मछी व्यवसासियों के बीच संसाधन का वितरण किया गया. उनको मछली कारोबार के लिए आइस बॉक्स सहित ई-रिक्शा, मोटर साइकिल एवं मत्स्य विपणन कीट उप मत्स्य निदेशक मुंगेर परिक्षेत्र मुंगेर एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया. पदाधिकारी ने बताया कि 8 साइकिल सह आइस बॉक्स, 3 मोटर साइकिल सह आइस बॉक्स एवं एक ई-रिक्शा सह आइस बॉक्स का वितरण किया गया. इन वाहनों का प्रयोग मत्स्य का व्यवसाय करने वाले लोगों द्वारा आसान परिवहन के लिए करेंगे. इसकी मदद से मत्स्य व्यवसायी मछलियों को शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से लेकर जा सकते हैं. आइस बॉक्स का प्रयोग करने से मछलियों को ज्यादा समय तक ताज़ा रखने के लिए किया जायेगा, ताकि मछलियों के खराब होने की संभावना कम हो जाती है तथा इसे ज्यादा समय तक ताज़ा रखा जा सके. मौके पर 5 अनुसूचित जाति वर्ग के शहरी क्षेत्र के मत्स्य विक्रेताओं को विपणन कीट का वितरण भी किया गया, ताकि मछली विक्रेता मत्स्य विपणन कीट का प्रयोग मछलियों की सफ़ाई और उसे काटकर बेचने के लिए कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है